Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भूकंप के झटके से सहमें यहां के लोग, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

भूकंप के झटके से सहमें यहां के लोग, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

तिब्बत में भूकंप के झटके लगे हैं। भूकंप महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 28, 2025 20:40 IST, Updated : Jan 28, 2025 20:48 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

तिब्बत: तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के एक बयान में कहा गया है कि तिब्बत में रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। सोमवार को यह भूकंप 29.10 N अक्षांश और 87.66 E देशांतर पर 5 किमी की गहराई पर आया था। हालांकि भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। 

21 और 22 जनवरी को भी आया था भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, तिब्बत में 22 जनवरी को भी रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, 21 जनवरी की सुबह भी तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दोनों भूकंप जमीन से 10 किमी की गहराई पर आए थे। इस भूकंप से भी किसी की मौत नहीं हुई थी। हालांकि बार-बार भूकंप आने से यहां के लोगों की टेंशन जरूर बढ़ गई है। 

खतरनाक होते हैं इस तरह के भूकंप

इस तरह के भूकंप आमतौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक खतरनाक होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उथले भूकंप सतह के करीब अधिक ऊर्जा छोड़ते हैं, जिससे अधिक तीव्र कंपन और क्षति होती है। यह क्षेत्र हाल ही में भूकंप और झटकों से त्रस्त रहा है, 24 जनवरी को इस क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।

8 जनवरी भूकंप से हुई थी 126 लोगों की मौत

इससे पहले तिब्बतके शिगाजे के डिंगरी काउंटी में भी 13 जनवरी को भूकंप आया था। स्थानीय समयानुसार रात 8:58 बजे पवित्र शहर शिगाज़े के आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इसी क्षेत्र में आठ जनवरी को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 126 लोग मारे गए थे और 188 अन्य घायल हो गए थे। आठ जनवरी के भूकंप के बाद, इस क्षेत्र में 640 से अधिक झटके महसूस किए गए। 

इनपुट- एएनआई

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement