Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान के विदेश मंत्री से एस. जयशंकर ने की बात, 17 भारतीयों की रिहाई समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ईरान के विदेश मंत्री से एस. जयशंकर ने की बात, 17 भारतीयों की रिहाई समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जानकारी दी है कि 17 भारतीयों कि रिहाई को लेकर उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री से बात की है। साथ ही क्षेत्र में बढ़ रहे तनाव को लेकर भी चर्चा की। बता दें कि 13 अप्रैल को ईरान ने एमएससी एरीज जहाज पर कब्जा कर लिया था, जिसपर 17 भारतीय भी सवार थे।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: April 14, 2024 23:08 IST
EAM Dr S Jaishankar tweets Spoke to Iran external affair minister to release of 17 Indian crew membe- India TV Hindi
Image Source : PTI ईरान के विदेश मंत्री से एस. जयशंकर ने की बात

ईरानी ने इजरायल के खिलाफ जंग की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में 13 अप्रैल को ईरान ने हार्मुज जलडमरूमध्य के निकट एक जहाज को बंधक बना लिया। इस जहाज पर 17 भारतीय सवार थे। यह सूचना जैसे ही भारतीय विदेश मंत्रालय को मिली तो भारतीय विदेश मंत्रालय हरकत में आ गया। इसके बाद से विदेश मंत्रालय लगातार ईरान के संपर्क में बना हुआ है। साथ ही भारतीयों के रिहाई को लेकर प्रयास जारी है। बता दें कि यह जहाज एक इजराइली अरबपति कारोबारी के आंशिक स्वामित्व वाली कंपनी से संबंधित मालवाहक जहाज है, जिसपर चालक दल समेत कुल 17 भारतीय सवार थे। 

एस. जयशंकर ने दी जानकारी

इस मामले पर अब नई जानकारी सामने आई है। दरअसल केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट शेयर किया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के विदेश मंत्री एच. अमीरबदोल्लाहियन से रविवार शाम बात की। एमएससी एरीज के 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई पर चर्चा की। क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा की गई। इस चर्चा में इस बात पर भी जोर दिया गया कि तनाव बढ़ने से बचा जाए, संयम बरता जाए और कूटनीति के जरिए मामले का हल निकाला जाए।

 

ईरान ने 25 लोगों को बनाया बंधक

बता दें कि एमएससी एरीज उस जहाज का नाम है, जिसे ईरान ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस जहाज पर 17 भारतीय नागरिक सवार हैं। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि उन्हें शीघ्र ही मुक्त कराना सुनिश्चित करने के लिए तेहरान और दिल्ली दोनों ही जगहों पर राजनयिक माध्यमों से ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं। एमएससी (मेडिटेरेनियन शिपिंग कंपनी) ने क हा कि वह चालक दल के 25 सदस्यों की सलामती और जहाज की वापसी के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement