Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नेपाल में भी अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बेसब्री से इंतजार, जश्न की पूरी है तैयारी

नेपाल में भी अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बेसब्री से इंतजार, जश्न की पूरी है तैयारी

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का नेपाल में भी इंतजार हो रहा है। नेपाल में हिंदू समुदाय के लोग 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन जश्न की तैयारी कर रहे हैं।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: January 18, 2024 18:02 IST
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का नेपाल में भी इंतजार- India TV Hindi
Image Source : PTI राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का नेपाल में भी इंतजार

Nepal News: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर पूरी दुनिया की नजर है। दुनियाभर के हिंदू धर्मावलंबी इस सुनहरे पल का इंतजार कर रहे हैं। इंतजार नेपाल में भी हो रहा है। नेपाल के हिंदू धर्मावलंबी इस पल के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जश्न की पूरी तैयारी है।

नेपाल में हिंदू समुदाय अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्साहपूर्वक इंतजार कर रहा है। नेपाल के हिंदू विशेष तौर पर मधेश प्रांतवासी इस अवसर को बड़ी धूमधाम से मनाने की योजना बना रहे हैं। जनकपुर स्थित जानकी मंदिर कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है। जनकपुर को भगवान राम की पत्नी जानकी सीता जी का जन्मस्थान माना जाता है।

जनकपुर में है सीताजी का मंदिर

भगवान राम की पत्नी सीता का दूसरा नाम जानकी है जो जनकपुर के राजा जनक की पुत्री थी। जनकपुर नेपाल की राजधानी से 220 किलोमीटर दूर दक्षिण.पूर्व में है। यह भारत के अयोध्या से लगभग 500 किमी पूर्व में है और दोनों देशों के प्राचीन रिश्तों का प्रतीक रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस अवसर पर पूरे जनकपुर उपमहानगर में सफाई अभियान शुरू किया गया है।

रंगबिरंगी रोशनी से सज रहा जनकपुर

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार जनकपुर के घरों और सड़कों को रंग बिरंगी रोशनी, कागजों के झंडेए बैनर और मालाओं से सजाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इस अवसर पर गंगा आरती, रामकथा के साथ साथ धार्मिक जुलूस निकालने की भी योजना बनाई गई है। मधेश प्रांत में होटल एसोसिएशन ऑफ नेपाल ‘एचएएन‘ के अध्यक्ष विजय झुनझुनवाला ने कहा, ‘यह बहुत गर्व और खुशी का क्षण है। हम सभी उत्साहपूर्वक इस आयोजन का इंतजार कर रहे हैं।‘

जनकपुर से अयोध्या भेजे गए उपहार

झुनझुनवाला ने बताया कि करीब तीन सप्ताह पहले जनकपुर से करीब 3000 भार जिनमें विभिन्न उपहार शामिल थे, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या भेजे गए। उन्होंने कहा कि रामभक्तों का 21 लोगों का एक समूह प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या भी जाएगा।

विराटनगर में निकलेगी मोटरसाइकल रैली

इसी तरह काठमांडू के दक्षिण पूर्व में 300 किलोमीटर दूर विराटनगर में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन जुलूस निकालने, दीये जलाने, प्रसाद वितरण करने और मोटरसाइकिल रैली निकालने की तैयारी की जा रही है। न्यूरो बगलामुखी सोसायटी के निदेशक बीरेंद्र बिस्ता ने कहा, ‘हम उत्साहपूर्वक इस भव्य अवसर का इंतजार कर रहे हैं।‘

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement