Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अबुधाबी संदिग्ध ड्रोन हमला: 2 भारतीय समेत 3 की मौत, कई घायल, यमन के हूती आतंकियों ने ली जिम्मेदारी

अबुधाबी संदिग्ध ड्रोन हमला: 2 भारतीय समेत 3 की मौत, कई घायल, यमन के हूती आतंकियों ने ली जिम्मेदारी

अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Abu Dhabi International Airport) के नए निर्माण स्थल पर सोमवार को दो जोरदार धमाके हुए। बताया जा रहा है कि ये हमले ड्रोन के जरिए किए गए हैं। यमन के हूती आतंकियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 17, 2022 17:55 IST
अबू धाबी एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला, यमन के हूती आतंकियों ने हमले की जिम्मेदारी ली- India TV Hindi
Image Source : AP FILE PHOTO अबू धाबी एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला, यमन के हूती आतंकियों ने हमले की जिम्मेदारी ली

Highlights

  • अबू धाबी में टैंकर विस्फोट के पीछे ड्रोन हमला हो सकता है: पुलिस
  • इन घटनाओं में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ- अबू धाबी पुलिस
  • यमन के हूती विद्रोहियों ने UAE में हमला करने का दावा किया

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर यमन के हूती विद्रोहियों ने बड़ा हमला किया है। जानकारी के मुताबिक, अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Abu Dhabi International Airport) के नए निर्माण स्थल पर सोमवार को दो जोरदार धमाके हुए। बताया जा रहा है कि ये हमले ड्रोन के जरिए किए गए हैं। हालांकि, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है। संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी समाचार एजेंसी ने पुलिस के हवाले से कहा गया है कि अबुधाबी में संदिग्ध ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि छह लोग घायल हुए हैं।

दुबई के अल-अरबिया इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, तीन लोगों की मृत्यु हुई है। मृतकों में एक पाकिस्तानी और दो भारतीय नागरिक हैं। छह अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं हैं। अबू धाबी में हुई आग की घटना के मामले में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास मामले की पुष्टि और विवरण का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। WAM  के अनुसार अबू धाबी पुलिस ने मुसाफ्फा में तीन पेट्रोलियम टैंकरों में विस्फोट की पुष्टि की है।

स्थानीय मीडिया का कहना है कि सबसे पहले मुसाफ्फा इलाके में 3 तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। अबू धाबी में तेल के तीन टैंकरों में ड्रोनों की मदद से विस्फोट किये गये हो सकते हैं और संभवत: इसकी वजह से सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात के मुख्य हवाई अड्डे के एक विस्तार पटल पर आग लगने की घटना सामने आई। पुलिस ने एक बयान में यह बात कही। अबू धाबी पुलिस ने हवाई अड्डे पर लगी आग को ‘मामूली’ बताया और कहा कि यह आग शहर के मुख्य विमानपत्तन के एक विस्तार पटल पर लगी, जो निर्माणाधीन है।

बयान में अबू धाबी की सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनी एडीएनओसी के एक भंडारण केंद्र के पास तीन पेट्रोलियम टैंकरों में विस्फोट की एक अलग घटना की भी जानकारी दी गयी। अबू धाबी पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में छोटी-छोटी उड़ने वाली वस्तुओं के दोनों इलाकों में गिरने का पता चला है, जो संभवत: ड्रोन से संबंधित हो सकती हैं। इनसे विस्फोट और आग की घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है।

इस बीच, यमन के हूती विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात में हमला करने का दावा किया है। यूएई और यमन के बीच 2015 से संघर्ष चल रहा है। हूती के सैन्य प्रवक्ता याहिया सरेई ने कहा कि उनके समूह ने यूएई में अंदर तक हमला किया है। सरेई ने ज्यादा जानकारी नहीं देते हुए कहा कि जल्द ही एक बयान जारी किया जाएगा। हूती संगठन के नियंत्रण वाली फोर्स के प्रवक्ता याह्या सारी (Yahya Saree) से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट के एक पोस्ट के अनुसार, हूतियों ने ‘आने वाले घंटों में संयुक्त अरब अमीरात में बड़ा सैन्य अभियान’ करने की चलाने बनाई है। हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब यूएई पर हमले करना शुरू कर दिया है।

घटनाओं की जांच शुरू 

स्थानीय मीडिया के मुताबित, दोनों ही जगहों पर आग को नियंत्रित कर लिया गया है। हालांकि, इस हमले से वायु यातायात प्रभावित नहीं हुआ है, ना ही किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए बड़े स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement