Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Job Abroad: विदेश में नौकरी करने जाने से पहले कर लें ये पड़ताल, वरना हो जाएगी मुश्किल

Job Abroad: विदेश में नौकरी करने जाने से पहले कर लें ये पड़ताल, वरना हो जाएगी मुश्किल

Job Abroad: अगर आप भी विदेश में नौकरी तलाश रहे हैं या फिर किसी विदेशी कंपनी से जॉब का ऑफर आ चुका है तो कुछ जरूरी बातों की पड़ताल जरूर कर लें अन्यथा ठगी के शिकार हो सकते हैं। बैंकाक और म्यांमा में ऐसे कई मामले सामने आने के बाद भारत सरकार ने देश के लोगों को विदेश में नौकरी पर जाने से पहले यह चेतावनी जारी की है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 24, 2022 18:31 IST, Updated : Sep 24, 2022 18:31 IST
Job Abroad
Image Source : INDIA TV Job Abroad

Highlights

  • कई फर्जी गिरोह विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहे ठगी
  • भारत ने विदेशों में नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों को दी सलाह
  • बैंकाक और म्यांमा में आए नौकरी के नाम पर ठगी करने के कई मामले

Job Abroad: अगर आप भी विदेश में नौकरी तलाश रहे हैं या फिर किसी विदेशी कंपनी से जॉब का ऑफर आ चुका है तो कुछ जरूरी बातों की पड़ताल जरूर कर लें अन्यथा ठगी के शिकार हो सकते हैं। बैंकाक और म्यांमा में  ऐसे कई मामले सामने आने के बाद भारत सरकार ने देश के लोगों को विदेश में नौकरी पर जाने से पहले यह चेतावनी जारी की है। अगर बिना नियोक्ता और एजेंट के बारे में अच्छी तरह से पड़ताल किए विदेश जाते हैं तो वहां आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है कि आप को धोखे से नौकरी के नाम पर ठग लिया गया हो। मगर वहां जाकर आप फंस जाएंगे। इसलिए पहली ही पड़ताल कर लें।

भारत ने विदेशों में नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों को सलाह दी है कि वे नौकरी के लिए देश से बाहर जाने से पहले अपने विदेशी नियोक्ताओं की विश्वसनीयता को सत्यापित करें और भर्ती एजेंटों की पृष्ठभूमि की जांच करें। सरकार ने यह परामर्श म्यांमा में कई भारतीयों को नौकरी देने के नाम पर की गयी कथित धोखाधड़ी का मामला आने के बाद दिया है। विदेश मंत्रालाय ने कहा कि बैंकॉक और म्यांमा स्थित भारतीय मिशन के संज्ञान में ‘फर्जी रोजगार गिरोह’’ के मामले आए हैं, जो थाईलैंड में संदिग्ध आईटी कंपनियों में नौकरी दिलाने का लालच दे रहे हैं।

कई फर्जी गिरोह विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहे ठगी

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ हमारे बैंकॉक और म्यांमा स्थित दूतावासों के संज्ञान में फर्जी रोजगार गिरोह की ओर से भारतीय युवाओं को बहकाकर संदिग्ध आइटी कंपनियों द्वारा थाईलैंड में ‘डिजिटल सेल्स और मार्केटिंग एक्सक्यूटिव’ की नौकरी दिलाने का लालच दिया जा रहा है। ये कंपनियां कॉलसेंटर घोटाले और क्रिप्टोकरेंसी फर्जीवाड़े में संलिप्त हैं।’’ परामर्श में कहा गया, ‘‘ लक्षित समूह आइटी कौशल प्राप्त युवा हैं जिन्हें सोशल मीडिया विज्ञापन और दुबई एवं भारत में मौजूद एजेंटों के जरिये आकर्षक डाटा एंट्री की नौकरी का लालच देकर धोखाधड़ी की जाती है।

विदेश ले जाने के बाद ठग बना लेते हैं बंधक
विदेश मंत्रालय ने कहा कि खबर है कि अधिकतर पीड़ितों को गैर कानूनी तरीके से सीमा पार कराकर म्यांमा ले जाया जाता है और बंधक बनाकर कठिन परिस्थितियों में काम कराया जाता है। मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे सोशल मीडिया मंच या अन्य स्रोतों से आने वाले विज्ञापनों में नौकरी पेशकश के ‘झांसे’ में न आएं। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि रोजगार के उद्देश्य से पर्यटन/ विजिट वीजा पर यात्रा करने से पहले वे विदेशी नियोक्ता की विश्वसनीयता को विदेश में मौजूद भारतीय मिशन के जरिये जांच/सत्यापित करें। साथ ही किसी कंपनी की पेशकश स्वीकार करने से पहले भर्ती एजेंट की पृष्ठभूमि की भी जांच करें।

दूतावास ने म्यांमा में फंसे 60 में से 30 भारतीयों को बचाया
 गौरतलब है कि म्यांमा स्थित भारतीय दूतावास ने मियावाडी इलाके में फंसे 60 में से 30 भारतीयों को बचाया था, ये सभी थाईलैंड के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के वादे के शिकार हुए थे। थाईलैंड की सीमा के करीब दक्षिण पूर्व म्यांमा के कयिन प्रांत में मियावाडी शहर है। यह इलाका म्यांमा सरकार के पूर्ण नियंत्रण में नहीं है और विभिन्न जातीय सशस्त्र समूह लड़ रहे हैं। अन्य की तलाश जारी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement