Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नहीं मान रहे तानाशाह किम जोंग, उत्तर कोरिया ने किया ड्रोन का परीक्षण, पानी में परमाणु हमला करने में सक्षम

नहीं मान रहे तानाशाह किम जोंग, उत्तर कोरिया ने किया ड्रोन का परीक्षण, पानी में परमाणु हमला करने में सक्षम

उत्तर कोरिया ने फिर ऐसे ड्रोन का परीक्षण किया है जो पानी के नीचे परमाणु हथियार से हमला करने में सक्षम है। उत्तर कोरिया ने शनिवार को दावा किया कि उसने पानी के नीचे परमाणु हथियार से हमला करने में सक्षम एक और ड्रोन का इस हफ्ते परीक्षण किया।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Apr 08, 2023 10:43 IST, Updated : Apr 08, 2023 10:43 IST
नहीं मान रहे तानाशाह किम जोंग, उत्तर कोरिया ने किया ड्रोन का परीक्षण, पानी में परमाणु हमला करने में
Image Source : FILE नहीं मान रहे तानाशाह किम जोंग, उत्तर कोरिया ने किया ड्रोन का परीक्षण, पानी में परमाणु हमला करने में सक्षम

North Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग लगातार मिसाइलों और ड्रोन का परीक्षण कर रहे हैं। मिसाइलों का परीक्षण करके वह अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। दक्षिण कोरिया और जापान भी उनकी इन कारस्तानियों की वजह से परेशान हैं। इसी बीच उत्तर कोरिया ने फिर ऐसे ड्रोन का परीक्षण किया है जो पानी के नीचे परमाणु हथियार से हमला करने में सक्षम है। उत्तर कोरिया ने शनिवार को दावा किया कि उसने पानी के नीचे परमाणु हथियार से हमला करने में सक्षम एक और ड्रोन का इस हफ्ते परीक्षण किया। 

इस ड्रोन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह नौसेना के पोतों को तबाह कर दे। चार दिन तक चले इस परीक्षण की खबर अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के परमाणु संबंधी दूतों की दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हुई बैठक के एक दिन बाद आई है। इस बैठक में तीनों देशों के दूतों ने उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते परमाणु खतरे पर चर्चा की और उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रम का वित्त पोषण करने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए मजबूत अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आह्वान किया। 

उत्तर कोरिया की सरकारी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी‘ ;केसीएनए ने कहा कि ड्रोन का नाम ‘होइल-2‘ हैए जिसका मतलब सुनामी या ज्वारीय लहरें होता है और यह 71 घंटे से ज्यादा वक्त तक पानी के नीचे घूमता रहा और फिर इसने पूर्वी शहर तानचोन के पास शुक्रवार को एक लक्ष्य को भेद दिया। 

केसीएनए ने कहा कि परीक्षण ने साबित किया है कि हथियार एक हजार किलोमीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्यों को निशाना बना सकता है और इसमें ‘घातक हमले करने की क्षमता है।‘ उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने पिछले महीने खबर दी थी कि उसके देश ने ‘हेइल-1‘ नाम के एक अन्य ड्रोन का परीक्षण किया है। मीडिया ने दावा किया था कि यह ड्रोन ‘रेडियोधर्मी सुनामी‘ उत्पन्न करने में सक्षम है, जो दुश्मन के पोतों को तबाह कर देगी। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement