दुबईः ईरान में खतरनाक गैस के रिसाव से अफरातफरी मच गई है। यह गैस इतनी अधिक घातक थी कि एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड केंद्र में हुआ, जहां गैस रिसाव के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी ईरानी सरकारी टेलीविजन ने देते हुए कहा रिसाव इस्फहान प्रांत में रिवोल्यूशनरी गार्ड की एक कार्यशाला में हुआ। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरकारी टेलीविजन की खबर में यह नहीं बताया गया कि लोग कैसे घायल हुए या अन्य विवरण नहीं दिया गया। बता दें कि गैस रिसाव ऐसे समय हुआ है जब 31 जुलाई को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से तनाव बना हुआ है। ईरान ने हानिया की हत्या के लिए इजरायल पर आरोप लगाया है, लेकिन इजराइल ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। ईरान के शीर्ष अधिकारियों ने हानिया की हत्या के लिए इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है। इससे पहले भी ईरान में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें
धरती पर उतरते समय इस रॉकेट में आग लगने से बड़ा हादसा टला, FAA ने स्पेसएक्स को उड़ान भरने से रोका