Highlights
- चीन में फिर तबाही मचा सकता है कोरोना
- लगातार कोविड- 19 के मामले बढ़ रहे हैं
- दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के मामले
चीन वैश्विक महामारी के शुरुआती दिनों के बाद से अब तक के सबसे बड़े प्रकोप का सामना कर रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,507 नए मामले सामने आए, जबकि उससे एक दिन पहले 1,337 दैनिक मामले सामने आए थे। चीन में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक 'स्टील्थ ओमीक्रोन' के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत में संक्रमण के सबसे अधिक 2,601 नए मामले सामने आए हैं।
आपको बता दें चीन में एक बार फिर से कोरोना आतंक मचा सकता है। वहां तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। चीन ने बढ़ते मामले को देखते हुए चांगचुन शहर में जहां की आबादी 90 लाख है वहां लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था।
लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है। बड़े पैमाने पर कोविड का जांच कराने के आदेश दिए गये हैं। गैर जरूरी बिजनेस को बंद कर दिया गया है। और परिवहन संबंधी सभी सुविधाओं को रोक दिया गया है। इनपुट-भाषा