बीजिंग: कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। चीन से जो आंकड़े सामने आए हैं, वह बेहद डराने वाले हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक चीन की 80 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में आ चुकी है और बीते हफ्ते (13 से 19 जनवरी) करीब 13 हजार लोगों की मौत हुई है। इससे पहले ये बात सामने आई थी कि 13 जनवरी से पहले तक 60 हजार लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक, चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने शनिवार बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया कि हॉस्पिटल में 681 मरीजों की मौत कोरोनो की वजह से हुई। वहीं 11,977 मरीज पिछले सात दिन के अंदर जान गंवा चुके हैं। जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उसमें उन मरीजों को शामिल नहीं किया गया है, जिनकी मौत अपने घर में हुई है।
भारत में क्या है कोरोना का हाल?
देश में रविवार को जो आंकड़ा सामने आया, उसके मुताबिक 24 घंटे में कोरोना वायरस के 140 नए मामले सामने आए हैं। जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, उनकी संख्या बढ़कर 1,960 हो गई है। देश में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख, 81 हजार 921 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मेघालय में 1 और गुजरात में दो और मरीजों की जान जाने से देश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख, 30 हजार 733 हो गई है।
ये भी पढ़ें-