Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से आने लगे हैं। पिछले दिनों मौसम बदलने के बाद मौसमी बुखार के साथ साथ कोरोना के मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों की अवधि के दौरान दिल्ली में कोरोना के 153 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 9 फीसदी के पार पहुंच चुकी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रविवार को 153 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले दिन 139 नए मामले सामने आए थे। सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार हालांकि इस अवधि में किसी भी कोविड 19 से संबंधित मौत की सूचना नहीं मिली है।
इस बीच शहर में संक्रमण दर बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 528 है, जिनमें से 340 रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में 96 रोगियों के ठीक होने के साथ अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,81,680 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 20,08,732 है और शहर में मरने वालों की संख्या 26,524 बनी हुई है। गौरतलब है कि देश में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इसे लेकर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक मीटिंग ली थी।
कुल 1,675 नए टेस्ट 1,195 आरटीपीसीआर और 480 रैपिड एंटीजन पिछले 24 घंटों में कुल 4,07,79,919 टेस्ट किए गएष् जबकि 150 टीके लगाए गए। 28 पहली खुराक, 53 दूसरी खुराक और 69 एहतियाती खुराक। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की कुल संख्या 3,74,04,323 है।
Also Read:
समंदर में आने वाली है एक बड़ी तबाही, UN ने दी चेतावनी, फटने वाला है टैंकर, भरा है 10 लाख बैरल ऑइल
यूक्रेन को हथियार देकर रूस को नहीं हरा सकते, पुतिन ने अमेरिका और NATO देशों पर बोला हमला
यूके में मुस्लिमों की आबादी बढ़ी, हिंदुओं पर ये बड़ा खुलासा, जानकर खुश हो जाएंगे आप