Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. श्रीलंका संसदीय चुनाव में भारी गड़बड़ी की शिकायत, 190 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

श्रीलंका संसदीय चुनाव में भारी गड़बड़ी की शिकायत, 190 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

श्रीलंका में आगामी 14 नवंबर को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। संसदीय चुनाव से जुड़ी विभिन्न शिकायतों के संबंध में पुलिस ने अब तक 191 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 03, 2024 13:40 IST
श्रीलंका ससंदीय चुनाव में वोटिंग करते लोग। - India TV Hindi
Image Source : AP श्रीलंका ससंदीय चुनाव में वोटिंग करते लोग।

कोलंबो: श्रीलंका में हुए 2024 के संसदीय चुनावों से संबंधित शिकायतों के सिलसिले में अब तक छह उम्मीदवारों सहित 191 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बता दें कि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के बाद अब संसदीय चुनाव के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अधिकारियों के अनुसार संसदीय चुनाव के लिए मतदान 14 नवंबर को होगा। पुलिस ने बताया कि उसे संसदीय चुनाव से संबंधित 168 शिकायतें मिली हैं। इस संबंध में तेजी से जांच करके कार्रवाई की जा रही है। 

समाचार पोर्टल ‘न्यूजफर्स्ट एलके’ ने पुलिस मीडिया प्रवक्ता डीआईजी (उप महानिरीक्षक) निहाल थलदुवा के हवाले से कहा, ‘‘इसमें अपराध की 30 शिकायत और चुनाव कानूनों के उल्लंघन से संबंधित 138 शिकायतें शामिल हैं।’’ उन्होंने बताया कि जिन 191 लोगों को 2024 के संसदीय चुनावों से संबंधित शिकायतों के सिलसिले में अब तक गिरफ्तार किया गया है, उनमें चुनाव लड़ रहे छह उम्मीदवार भी शामिल हैं। पुलिस ने इन शिकायतों के संबंध में 45 वाहन भी जब्त किए हैं। इस बीच, निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसे संसदीय चुनावों से संबंधित 1,259 शिकायतें मिली हैं। समाचार पोर्टल ने कहा कि इनमें से 13 शिकायत हिंसा के संबंध में हैं। बाकी शिकायतें अन्य से जुड़ी हैं। सभी मामलों में जांच-पड़ताल कराई जा रही है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।  (भाषा) 

यह भी पढ़ें

ईरान में विज्ञान की छात्रा ने हिजाब के विरोध में उतार दिए कपड़े, भीड़ में लगी टहलने; देखें वीडियो

 

US Presidential Election: कमला ने कहा- मुझे मेरी मां-बहन ने सिखाया विरासत का सम्मान, हर दूसरी दिवाली को जाते थे भारत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement