Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में एक और ईसाई की हत्या, तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर हुआ था झगड़ा

पाकिस्तान में एक और ईसाई की हत्या, तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर हुआ था झगड़ा

परवेज मसीह ने अपने पड़ोसी सोहनी मलिक को तेज आवाज में म्यूजिक नहीं बजाने को कहा, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया।

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : February 15, 2022 21:05 IST
Pakistan Christian News, Christian Killed In Pakistan, Pakistan Christian Killed
Image Source : GOOGLE MAPS Christian man killed in Lahore.

Highlights

  • मुस्लिम और ईसाई पड़ोसियों के बीच हुई झड़प में एक ईसाई शख्स घायल भी हुआ है।
  • पंजाब प्रांत में पिछले 2 महीनों में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर 2 लोगों की हत्या की घटनाएं हुई हैं।
  • मलिक ने कुछ लोगों के साथ परवेज मसीह पर ईंट और लाठियों से हमला कर दिया।

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर शुरू हुए झगड़े में एक ईसाई व्यक्ति की हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्लिम और ईसाई पड़ोसियों के बीच हुई झड़प में एक ईसाई शख्स घायल भी हुआ है। बता दें कि पंजाब प्रांत में पिछले 2 महीनों में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर 2 लोगों की हत्या की घटनाएं हुई हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लाहौर के फैक्ट्री इलाके, वाल्टन में मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोगों के बीच झड़प हुई।

मृतक का रिश्तेदार भी मारपीट में घायल

दरअसल, परवेज मसीह (25) ने अपने पड़ोसी सोहनी मलिक को तेज आवाज में म्यूजिक नहीं बजाने को कहा, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया। अधिकारी ने बताया, ‘रविवार शाम, मलिक समूह के लोगों ने इस मुद्दे को लेकर परवेज के रिश्तेदार सोबल की पिटाई कर दी और उसे घायल कर दिया, जिसके चलते इलाके में दोनों समूहों के बीच तनाव पैदा हो गया। सोमवार को, मलिक ने कुछ लोगों के साथ परवेज मसीह पर ईंट और लाठियों से हमला कर दिया, जिससे मसीह की मौके पर ही मौत हो गई।’

‘मुस्लिम संदिग्धों ने हवा में गोलियां भी चलाईं’
अधिकारी ने बताया कि मुस्लिम संदिग्धों ने हवा में गोलियां भी चलाई। उन्होंने बताया कि मसीह और मलिक के बीच एक दिन पहले तीखी बहस हुई थी। अधिकारी ने बताया, ‘हमने इलाके के ईसाई और मुस्लिम समूहों के बीच झड़पों में कथित संलिप्तता को लेकर 200 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद तीन मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।’ उन्होंने बताया कि इलाके में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। बता दें कि पाकिस्तान में इससे पहले भी छोटी-छोटी बातों पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्या हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement