बीजिंग: हिंद महासागर में चीन की मछली पकड़ने वाली एक नाव डूब गई है। इन नाव पर सवार चालक दल के सभी 39 सदस्य लापता हैं। चीन के सरकारी मीडिया ने इस बारे में खबर देते हुए कहा है कि नाव डूबने की यह घटना मंगलवार तड़के करीब 3 बजे हुई है। ‘CCTV’ चैनल ने कहा है कि चालक दल में चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और फिलीपीन के 5 लोग शामिल हैं। चैनल ने बताया कि अभी तक एक भी लापता शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और नाव के डूबने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।
कई देशों के बचाव दल घटनास्थल की तरफ हुए रवाना
चीन के नेता शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने जीवित बचे लोगों की खोज में सहायता के लिए विदेशों में तैनात चीनी राजनयिकों, साथ ही कृषि और परिवहन मंत्रालयों को आदेश दिया है। ‘लुपेंगलाइयुआनयू नंबर 8’ नामक नौका का संचालन पेंगलाईयिंग्यु कंपनी लिमिटेड करती थी और इसका परिचालन पूर्वी प्रांत शैनडोंग के समुद्री क्षेत्र में होता था। CCTV ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों से खोज एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे हैं और चीन ने ऑपरेशन में मदद के लिए दो जहाजों की तैनाती की है।
चीन के पास हैं सबसे ज्यादा मछली पकड़ने वाली नौकाएं
चीन के समुद्री खोज और बचाव केंद्र ने संबंधित देशों को घटना के बारे में सूचित किया था, और विदेश मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, मालदीव, इंडोनेशिया, फिलीपींस और अन्य देशों में अपने मिशनों को खोज और बचाव कार्यों को कोऑर्डिनेट करने के लिए कहा था। एक अनुमान के मुताबिक, चीन में सबसे ज्यादा मछली पकड़ने वाली नौकाएं हैं और कई बार वे महीनों और सालों तक समुद्र में मछली पकड़ने के काम में लगी रहती हैं। इस देश की अर्थव्यवस्ता में मछलियों का कारोबार एक बड़ा रोल अदा करता है।