Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. समुद्र बना जंग का नया मैदान, चीनी तटरक्षकों ने फिलीपींस की जहाज को मारी टक्कर और फिर भिड़ गए सैनिक

समुद्र बना जंग का नया मैदान, चीनी तटरक्षकों ने फिलीपींस की जहाज को मारी टक्कर और फिर भिड़ गए सैनिक

फिलीपींस के अधिकारियों ने कहा कि उस चीनी हमले से फिलीपींस ब्यूरो ऑफ फिशरीज एंड एक्वाटिक रिसोर्सेज के तीन जहाजों में से एक के संचार और नेविगेशन उपकरण को ‘‘गंभीर क्षति’’ हुई। फिलीपीन, अमेरिका और जापान ने इसकी निंदा की।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: December 10, 2023 17:15 IST
समुद्र में भिड़े चीन और फिलीपींस के जहाज।- India TV Hindi
Image Source : AI समुद्र में भिड़े चीन और फिलीपींस के जहाज।

दक्षिण चीन सागर में चीन की दादागिरी थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को चीनी तटरक्षकों ने फिलिपींस के एक जहाज में अपनी जहाज से जानबूझकर टक्कर मार दी और उसे आगे बढ़ने से रोक दिया। चीनी तटरक्षक यहीं नहीं रुके, बल्कि वह फिलीपींस के दलों पर पर पानी की बौछार भी करने लगे। फिलीपींस के तटरक्षकों ने आरोप लगाया है कि चीनी तटरक्षक ने रविवार को एक विवादित शोल क्षेत्र में उसके तीन जहाजों पर पानी की बौछारें कीं और उनमें से एक जहाज को टक्कर मार दी, जिससे जहाज के इंजन को गंभीर क्षति पहुंची है। इसके बाद दोनों पक्षों के तटरक्षकों में भिड़ंत हो गई। जंग के स्थान शोल, रेतीले और चट्टानों से घिरा समुद्री क्षेत्र हैं, जहां प्रचुर मात्रा में मछलियां पाई जाती हैं।
 
फिलीपींस का आरोप है कि चीन ने एक दिन पहले भी इसी तरह के एक विवादित शोल में इसी तरह की हरकत की थी। तटरक्षक के प्रवक्ता कमोडोर जे तारिएला ने कहा कि टकराव की हालिया घटना ‘सेकंड थॉमस शोल’ के पास हुई, जब फिलीपीन की नौसेना द्वारा संचालित दो आपूर्ति नौकाएं और फिलीपीन तट रक्षक एस्कॉर्ट जहाज लंबे समय से फंसे हुए नौसेना के जहाज में फिलीपीन के सुरक्षा बलों को भोजन और अन्य आपूर्ति देने के लिए रास्ते में थे। यह स्थान एक क्षेत्रीय चौकी के रूप में कार्य करता है। इस संबंध में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई। फिलीपीन तटरक्षक द्वारा जारी किए गए ड्रोन वीडियो फुटेज और तस्वीरों में दो चीनी तटरक्षक जहाज अलग-अलग फिलीपीन तटरक्षक गश्ती जहाज, बीआरपी काबरा और एक छोटी आपूर्ति नाव पर करीब से पानी की बौछार करते दिख रहे हैं।
 

चीनी अधिकारियों ने साधी चुप्पी

चीनी अधिकारियों ने इस घटना पर पूरी तरह चुप्पी साध ली है। उनकी ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई। विवादित क्षेत्र को नियंत्रित करने के अपने वर्षों पुराने प्रयास के तहत चीन के जहाजों ने फिलीपीन के कब्जे वाले ‘सेकंड थॉमस शोल’ को घेर रखा है। दोनों देश विवादित क्षेत्र पर अपना- अपना दावा करते हैं और अपने इसी प्रयास के तहत चीनी जहाजों ने विवादित क्षेत्र में फिलीपीन की आपूर्ति नौकाओं का आवागमन रोक दिया है। चीन और फिलीपीन के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है और इन घटनाओं ने सशस्त्र संघर्ष की आशंकाओं को जन्म दिया है। अमेरिका ने फिलीपीन के सुरक्षा बलों पर सशस्त्र हमले की स्थिति में अपने संधि सहयोगी देश की रक्षा करने की रक्षा का संकल्प जताया है। शनिवार के टकराव में चीनी तट रक्षक और उसके साथ आए जहाजों ने फिलीपीन के तीन मत्स्य पालन जहाजों पर पानी की बौछारें भी कीं, ताकि उन्हें उत्तर-पश्चिमी फिलीपींस के विवादित जल क्षेत्र में स्कारबोरो शोल के पास जाने से रोका जा सके।
 
क्षेत्रीय विवाद के मामलों से निपटने वाले फिलीपीन सरकार के एक कार्य बल ने शनिवार को कहा, ‘‘हम मांग करते हैं चीनी सरकार इन आक्रामक गतिविधियों को रोकने और अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए तत्काल कार्रवाई करे और फिलीपीन की संप्रभुता का उल्लंघन करेने वाले एवं देश के मछुआरों के जीवन और आजीविका को खतरे में डालने वाले कार्यों से दूर रहे।’’ फिलीपीन में अमेरिकी राजदूत मैरीके कार्लसन ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में चीन की ‘‘आक्रामक, अवैध कार्रवाइयों’’ की निंदा की। ​ (एपी) 
यह भी पढ़ें

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement