Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीनी सेना ने किया परमाणु, जैविक और रासायनिक सैन्य अभ्यास; ताइवान से अमेरिका तक तहलका

चीनी सेना ने किया परमाणु, जैविक और रासायनिक सैन्य अभ्यास; ताइवान से अमेरिका तक तहलका

चीनी सेना ने परमाणु, जैविक और रासायनिक सैन्य अभ्यास करके ताइवान से अमेरिका तक सनसनी मचा दी है। चीन की पीएलए सेना ने अपनी ताकत का इजहार किया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 20, 2025 18:25 IST, Updated : Feb 20, 2025 18:25 IST
चीनी सेना की परमाणु मिसाइल।
Image Source : AP चीनी सेना की परमाणु मिसाइल।

बीजिंग: चीन की सेना ने यूएवी, रोबोट कुत्तों और विस्फोटक आयुध निपटान रोबोट का उपयोग करके परमाणु, जैविक और रसायनिक (एनबीसी) अभ्यास करके पड़ोसी ताइवान के घर तहलका मचा दिया है। चीनी सेना के इस ताकतवर सैन्य अभ्यास से अमेरिका तक खलबली मच गई है। चीन ने यह अभ्यास ऐसे वक्त में किया है, जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता संभाले अभी केवल 1 महीने हुए हैं और वह चीन को पनामा नहर समेत कई मामलों में ट्रेलर दे चुके हैं। 

चीन की सरकारी मीडिया ने ताकतवर परमाणु सैन्य अभ्यास की बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की 73वीं ग्रुप आर्मी से जुड़ी एक ब्रिगेड ने हाल में अपने व्यापक प्रशिक्षण मैदान में परमाणु, जैविक और रसायनिक (एनबीसी) रक्षा और आपातकालीन बचाव अभ्यास किया था। सरकार के स्वामित्व वाले सीसीटीवी ने बृहस्पतिवार को अभ्यास के स्थान का खुलासा किए बिना बताया कि अभ्यास में मानव रहित हवाई यान (यूएवी), रोबोट कुत्तों और विस्फोटक आयुध निपटान रोबोट की तैनाती की गई थी।

ग्लोबल टाइम्स ने रिपोर्ट में क्या कहा?

सरकारी ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिगेड ने प्रौद्योगिकी और नेटवर्क प्रणालियों को एकीकृत करने वाली प्रशिक्षण विधियों को अंजाम दिया। ब्रिगेड के सदस्य क्वी हुआली ने आधिकारिक मीडिया को बताया, ‘‘चाहे वह सिमुलेशन प्रशिक्षण में उन्नति हो या मानव रहित उपकरणों की व्यापक तैनाती, दोनों ही हमारे लिए नए प्रतिस्पर्धी रास्ते बनाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सिमुलेशन प्रशिक्षण विभिन्न युद्ध तत्वों के बीच समन्वय को बढ़ाता है, और हमने मानवयुक्त और मानवरहित रणनीति के एकीकरण में सुधार और अनुकूलन किया है और फिर सत्यापन के लिए अभ्यास में सर्वोत्तम युद्ध रणनीतियों को लागू किया है।’’ (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement