Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. China-Taiwan: यूएस डेलिगेशन से तिलमिलाया ड्रैगन, ताइवान के पास दोबारा शुरू किया सैन्य अभ्यास

China-Taiwan: यूएस डेलिगेशन से तिलमिलाया ड्रैगन, ताइवान के पास दोबारा शुरू किया सैन्य अभ्यास

China-Taiwan: चीन ने अपनी "राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा" के लिए सोमवार को ताइवान के आसपास दोबारा व्यापक सैन्य अभ्यास किया। चीन ने यह अभ्यास ऐसे समय किया है, जब अमेरिकी कांग्रेस का एक नया डेलिगेशन ताइवान के दौरे पर है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 15, 2022 23:08 IST, Updated : Aug 15, 2022 23:08 IST
Representational Image
Image Source : AP Representational Image

Highlights

  • डेलिगेशन ताइवान के लिए अमेरिका के समर्थन की दोबारा पुष्टि करता है: यूएस प्रवक्ता
  • ताइवान ने क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए चीनी सेना की निंदा की

China-Taiwan: चीन ने अपनी "राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा" के लिए सोमवार को ताइवान के आसपास दोबारा व्यापक सैन्य अभ्यास किया। चीन ने यह अभ्यास ऐसे समय किया है, जब अमेरिकी कांग्रेस का एक नया डेलिगेशन ताइवान के दौरे पर है। इस प्रतिनिधिमंडल की यात्रा से पहले प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान की यात्रा पर आई थीं। इससे आक्रोशित चीन ने कई दिन तक ताइवान के आसपास के इलाके में सैन्य अभ्यास किया था, जिससे स्वशासित द्वीप पर चीन के हमले की आशंका पैदा हुई थी। मैसाचुसेट्स से डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद एड मार्के की अगुवाई में अमेरिकी कांग्रेस का डेलिगेशन रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर ताइपे पहुंचा। 

"अमेरिकी डेलिगेशन ताइवान में शांति को बढ़ावा देगा"

मार्के के एक प्रवक्ता ने कहा कि पांच सदस्यीय डेलिगेशन ताइवान के लिए अमेरिका के समर्थन की दोबारा पुष्टि करता है और यह ‘‘ताइवान जलडमरूमध्य में शांति तथा स्थिरता को बढ़ावा देगा।’’ डेलिगेशन में डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य जॉन गारमेंडी, एलन लोवेंथल और डॉन बेयर तथा रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य औमुआ अमाता कोलमैन राडेवेगन शामिल हैं। अमेरिका के एक अन्य डेलिगेशन के आने पर चीन ने सोमवार को एक और दौर के सैन्य अभ्यास की घोषणा की। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(PLA) के पूर्वी थिएटर कमान के प्रवक्ता कर्नल शी यी ने कहा कि उनकी कमान ने सोमवार को ताइवान द्वीप के आस-पास जलक्षेत्र और हवाई क्षेत्र में संयुक्त लड़ाकू तैयारी सुरक्षा गश्त और लड़ाकू ट्रेनिंग अभ्यास शुरू किया है। 

अमेरिका और ताइवान के लिए गंभीर चेतावनी

पीएलए(PLA)  की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शी के मुताबिक यह अमेरिका और ताइवान के अधिकारियों के लिए एक गंभीर चेतावनी है, जिन्होंने बार-बार राजनीतिक चालें चलीं और ताइवान में शांति और स्थिरता को कम किया। इसमें कहा गया कि सेना की कमान चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता तथा शांति के लिए और ताइवान जलडमरूमध्य में स्थिरता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी तथा चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगी। 

'वन चाइना' पॉलिसी का घोर उल्लंघन  

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए चीनी सेना की निंदा की। इस बीच, अमेरिकी कांग्रेस के डेलिगेशन ने सोमवार को ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन से मुलाकात की। इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह 'वन चाइना' पॉलिसी का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यह चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का भी उल्लंघन करता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement