Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत-बांग्लादेश की करीबी से टेंशन में आएगा चीन, आर्मी चीफ मनोज पांडे दो दिन के दौरे पर पहुंचे ढाका

भारत-बांग्लादेश की करीबी से टेंशन में आएगा चीन, आर्मी चीफ मनोज पांडे दो दिन के दौरे पर पहुंचे ढाका

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे बांग्लादेश की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय रक्षा तथा सुरक्षा संबंधों का विस्तार करने पर चर्चा करेंगे। साथ ही इसके लिए नए तरीके तलाशने के अवसरों को लेकर भी बांग्लादेश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ चर्चा होगी।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: June 05, 2023 13:42 IST
भारत-बांग्लादेश की करीबी से टेंशन में आएगा चीन, आर्मी चीफ मनोज पांडे दो दिन के दौरे पर पहुंचे ढाका- India TV Hindi
Image Source : FILE भारत-बांग्लादेश की करीबी से टेंशन में आएगा चीन, आर्मी चीफ मनोज पांडे दो दिन के दौरे पर पहुंचे ढाका

India-Bangladesh: पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध हाल के समय में और सुदृढ़ हुए हैं। चीन जो कि बांग्लादेश को धन का लालच देकर अपने पक्ष में करने की कोशिश करता है, वह टेंशन में आ जाएगा। क्योंकि भारत के आर्मी चीफ मनोज पांडे दो दिन की यात्रा पर बांग्लादेश जा रहे हैं। वहां दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों की मजबूती पर बातचीत होगी, जो चीन को नागवार होगी। 

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे बांग्लादेश की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय रक्षा तथा सुरक्षा संबंधों का विस्तार करने पर चर्चा करेंगे। साथ ही इसके लिए नए तरीके तलाशने के अवसरों को लेकर भी बांग्लादेश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ चर्चा होगी। यह जनरल पांडे की सेना प्रमुख के तौर पर बांग्लादेश की दूसरी यात्रा है। वह शीर्ष पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर गत वर्ष जुलाई में बांग्लादेश गए थे। 

चटगांव में करेंगे पासिंग आउट परेड का नि​रीक्षण

सेना ने कहा, ‘यात्रा पर सेना प्रमुख बांग्लादेश के वरिष्ठ सैन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा भारत-बांग्लादेश रक्षा संबंध और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।’ जनरल पांडे मंगलवार को चटगांव में बांग्लादेश सैन्य अकादमी (बीएमए) के 84वें ‘लॉन्ग कोर्स’ के कैडेट अधिकारियों की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करेंगे। परेड के दौरान सेना प्रमुख को बीएमए के पासिंग आउट कोर्स के मैत्री देशों के उत्कृष्ट विदेशी कैडेट के लिए ‘बांग्लादेश-भारत मैत्री ट्रॉफी’ प्रदान की जाएगी। 

सेना ने एक बयान में कहा कि यह ट्रॉफी उत्कृष्ट विदेशी कैडेट पासिंग आउट कोर्स के लिए दिसंबर 2021 में देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में दी गयी ‘बांग्लादेश ट्रॉफी और पदक’ के बदले में है। सेना प्रमुख 10 जून को आईएमए, देहरादून में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करेंगे और बांग्लादेश पदक और ट्रॉफी प्रदान करेंगे। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने इस साल अप्रैल में भारत की यात्रा की थी और चेन्नई में ‘ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी’ में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement