Wednesday, January 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पॉप म्यूजिक और इंटरनेट से डरा चीन! राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर नई किताब में दी गई बड़ी चेतावनी

पॉप म्यूजिक और इंटरनेट से डरा चीन! राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर नई किताब में दी गई बड़ी चेतावनी

चीन में राष्ट्रीय सुरक्षा के लेकर एक नई किताब जारी की है। इस किताब में कहा गया है कि छात्रों को पश्चिमी संस्कृति के प्रति सतर्क रहना चाहिए और इंटरनेट का उपयोग करते समय सावधान रहना चाहिए।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Sep 04, 2024 18:00 IST, Updated : Sep 04, 2024 18:00 IST
China Warnings Against Pop Music and Internet (सांकेतिक तस्वीर)
Image Source : FILE AP China Warnings Against Pop Music and Internet (सांकेतिक तस्वीर)

बीजिंग: अक्सर ऐसा कहा जाता है कि चीन में जो भी होता है उसकी खबरें मीडिया में ना के बराबर ही आती है। लेकिन, अब जिस तरह की खबर चीन से सामने आई है वह चौंकाने वाली है। चीन में एक नई पाठ्यपुस्तक में चेतावनी दी गई है कि ‘रॉक एन रोल, पॉप संगीत और इंटरनेट आदि का इस्तेमाल चीनी युवाओं को "रंग क्रांति" के लिए भड़काने की खातिर किया जा सकता है। पश्चिमी शक्तियों द्वारा उकसाए गए कथित तोड़फोड़ के साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में घुसपैठ करने के प्रयास और सरकारों को उखाड़ फेंकने के लिए अशांति को बढ़ावा देने को चीन ने "रंग क्रांति" का नाम दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा पर नई पाठ्यपुस्तक पिछले सप्ताह आधिकारिक तौर पर जारी की गई थी। इसे वैचारिक नियंत्रण को मजबूत करने और युवा चीनी लोगों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चीन के नवीनतम कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

लागू किया जाएगा पाठ्यक्रम

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के मुखपत्र पीपुल्स डेली के अनुसार, कॉलेज के छात्रों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी नई पुस्तक का उपयोग विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय सुरक्षा शिक्षा पर आधारभूत पाठ्यक्रम में किया जाएगा। सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूलों के लिए भी नई पाठ्यपुस्तकें जारी की गई हैं जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा और पारंपरिक संस्कृति पर जोर है। 

किताब में कही गई हैं ये बातें

हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट समाचार पत्र में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि पाठ्यपुस्तक के अनुसार, विश्वविद्यालय के छात्रों को पश्चिमी संस्कृति के प्रति सतर्क रहना चाहिए और इंटरनेट का उपयोग करते समय "रंग क्रांति" के जाल से सावधान रहना चाहिए। पाठ्यपुस्तक में चेतावनी दी गई है, ‘‘इंटरनेट संचार का एक प्रमुख माध्यम है; पॉप और रॉक संगीत जैसी लोकप्रिय संस्कृति का अक्सर ‘रंग क्रांति’ के लिए कवर के रूप में उपयोग किया जाता है।" इसमें ट्यूनीशिया, अरब देश आदि में हुए विभिन्न आंदोलनों का जिक्र किया गया है और तर्क दिया गया है कि उन आंदोलनों से देशों में उथल-पुथल की स्थिति बनी। नई पाठ्यपुस्तक 71 वर्षीय राष्ट्रपति शी जिनपिग द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिए गए विभिन्न भाषणों पर आधारित है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पांच साल के बेटे को बचाने के लिए पहाड़ी शेर से भिड़ गया पिता

सिंगापुर में नजर आया पीएम मोदी का अलग अंदाज, जमकर बजाया ढोल; देखें VIDEO

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement