Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. QUAD देशों के फैसले से बौखलाया चीन, कहा-अमेरिका-भारत के साथ मिलकर जापान कर रहा ये काम

QUAD देशों के फैसले से बौखलाया चीन, कहा-अमेरिका-भारत के साथ मिलकर जापान कर रहा ये काम

क्वाड देशों की बढ़ती ताकत से चीन की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। जापान में क्वॉड देशों ने दक्षिण चीन सागर में बढ़ती बीजिंग की दादागिरी के खिलाफ संयुक्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है। इससे चीन भड़क गया है और उसने जापान पर कई आरोप मढ़ दिए हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: July 31, 2024 18:23 IST
चीन- India TV Hindi
Image Source : REUTERS चीन

बीजिंगः जापान में हुई क्वॉड समिट के दौरान एक बड़े निर्णय से चीन बौखला गया है। चीन ने जापान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अमेरिका, भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर बीजिंग के खिलाफ हमले कर रहा है। चीन का कहना है कि जापान ने क्वाड देशों के साथ  हुईं उच्चस्तरीय वार्ताओं के दौरान उसके खिलाफ “मानहानिकारक हमले” किए हैं। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एशियाई मामलों के विभाग के महानिदेशक लियू जिनसोंग ने एक दिन पहले जापान दूतावास में मिशन उप प्रमुख अकीरा योकोची के साथ बैठक के दौरान हालिया घटनाक्रम को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

बयान के अनुसार, “लियू ने कहा कि चीन पर जापान के मानहानिकारक हमले दोनों देशों के बीच रणनीतिक व पारस्परिक संबंधों को बढ़ावा देने के उसके रुख के विपरीत हैं।” रविवार को जापान की राजधानी तोक्यो में हुई बैठक के दौरान जापानी विदेश और रक्षा मंत्रियों ने अमेरिका के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई थी। दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच यह बैठक हुई थी। संयुक्त बयान में कहा गया है कि चीन अपनी विदेश नीति के जरिए अपने फायदे के लिए वैश्विक व्यवस्था को नया आकार देना चाहता है और इस तरह के व्यवहार से हिंद-प्रशांत क्षेत्र और इससे बाहर एक “बड़ी सामरिक चुनौती” उत्पन्न हुई है।

चीन का नाम लिए बिना हुआ ये ऐलान

अमेरिका-जापान के बीच वार्ता के बाद सोमवार को ‘क्वॉड’ समूह में शामिल देशों अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई। इसके बाद जारी संयुक्त बयान में चीन के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन “विवादित मुद्दों में सैन्य दखल बढ़ाने और दक्षिण चीन सागर व धमकी भरे युद्धाभ्यास” के प्रति विरोध व्यक्त किया। चीन ने अमेरिका पर उसके (चीन के) बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए दूसरे देशों के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने का आरोप लगाया है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि चीन जापान से उसके (चीन के) आंतरिक मामलों के बारे में गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी बंद करने का आग्रह करता है। वहीं, जापान दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि योकोची ने बैठक में जापान का रुख स्पष्ट किया और चीन से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी।  (एपी) 

यह भी पढ़ें

हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या पर आया ईरान के राष्ट्रपति का पहला आधिकारिक बयान, सुनकर नेतन्याहू को होगी टेंशन


कमला हैरिस का अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए नामांकन पक्का, अब डोनॉल्ड ट्रंप के साथ होगा मुकाबला
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement