Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान पर भड़का चीन, शहबाज सरकार को दी कड़ी चेतावनी, जानिए क्या है मामला?

पाकिस्तान पर भड़का चीन, शहबाज सरकार को दी कड़ी चेतावनी, जानिए क्या है मामला?

चीन को पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले का डर है। इसके मद्देनजर चीन के नए विदेश मंत्री ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है। कहा है कि पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा की जाए। यहां पढ़िए पूरी खबर।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jan 12, 2023 18:12 IST, Updated : Jan 12, 2023 18:12 IST
चीन ने शहबाज सरकार को दी कड़ी चेतावनी
Image Source : FILE चीन ने शहबाज सरकार को दी कड़ी चेतावनी

चीन के नए विदेश मंत्री चिन गांग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ अपनी पहली फोन चर्चा में कहा कि चीन को पाकिस्तान में काम कर रहे उसके नागरिकों की सुरक्षा की चिंता है और इस नाते मजबूत कदम उठाए जाने चाहिए। चिन ने हाल में वांग यी की जगह ली है। उन्होंने 9 जनवरी को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अनुरोध पर उनसे फोन पर बात की। चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यहां एक बयान में यह जानकारी दी।

दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों का परंपरागत उल्लेख करने तथा संबंधों में और सुधार की चीन की इच्छा जताते हुए चिन ने इस बात पर जोर दिया कि चीनी नव वर्ष कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है और ऐसे में चीनी पक्ष को पाकिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता है। उसे उम्मीद है कि पाकिस्तानी पक्ष मजबूत सुरक्षा उपाय करता रहेगा।

बिलावल ने चीनी विदेश मंत्री को दिया भरोसा

चीनी विदेशमंत्री के खरे खरे बयान पर बिलावल ने चिन को भरोसा दिया है कि पाकिस्तानी पक्ष अपने यहां चीनी नागरिकों, संस्थाओं और चल रहे प्रोजेक्ट्स की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरतेगा। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे सैकड़ों चीनी कर्मियों की सुरक्षा पिछले कुछ साल में बीजिंग के लिए चिंता का विषय बन गई है। सीपीईसी का उद्देश्य बलूचिस्तान में पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिनझियांग प्रांत के साथ जोड़ना है। भारत ने सीपीईसी को लेकर आपत्ति जताई है, क्योंकि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरता है।

चीन को डर- नए साल पर हो सकता है हमला

चीन में 211 जनवरी से एक सप्ताह तक चीनी नववर्ष मनाया जाता है। ऐसे में चीन को यह डर है कि इस उत्सव के बीच उनके नागरिकों पर पाकिस्तान में हमला न हो जाए। उधर, पाकिस्तान ने चीनी कामगारों की सुरक्षा के लिए सेना की टुकड़ियों को तैनात किया है। दरअसल, पिछले साल अप्रैल में कराची विश्वविद्यालय में हुए एक आत्मघाती बम हमले में तीन चीनी शिक्षक मारे गए थे। 

बीएलए और टीटीपी करते हैं चीन के प्रोजेक्ट्स का विरोध

अलगाववादी संगठन बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले को अंजाम दिया था। इससे पहले भी चीनी नागरिकों पर लगातार हमले होते रहे हैं। दरअसल, बीएलए बलूचिस्तान में चीन के निवेश का विरोध करता है और उसका आरोप है कि दोनों देश इस संसाधन संपन्न प्रांत का दोहन कर रहे हैं। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे चरमपंथी इस्लामिक आतंकवादी संगठन पर भी हमले के आरोप लगते रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement