Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन विमान हादसे में यात्रियों के बचे होने की उम्मीद नहीं, कुल 132 लोग थे सवार

चीन विमान हादसे में यात्रियों के बचे होने की उम्मीद नहीं, कुल 132 लोग थे सवार

विमान कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था। यह करीब एक दशक में चीन का सबसे बड़ा विमान हादसा है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 22, 2022 7:07 IST
China plane crash
Image Source : AP China plane crash

Highlights

  • चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737’ विमानदुर्घटनाग्रस्त
  • तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर के पास हादसा
  • विमान में 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे

बीजिंग : चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 132 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के बचने की संभावना क्षीण होती जा रही है। वहीं, रात गहरी होने के साथ ही सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में बचाव कार्य भी मुश्किल हो रहा है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले से लिखा है, ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737’ विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई। विमान कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था। यह करीब एक दशक में चीन का सबसे बड़ा विमान हादसा है। 

सरकारी टीवी पर सर्चलाइट लिए राहत कर्मियों को मौके पर पहुंचते देखा जा सकता है। ‘सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना’ (चीन का नागरिक उड्डययन विभाग) की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार, विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे। सरकारी प्रसारक सीजीटीएन-टीवी की खबर के अनुसार, विमानन कंपनी ने घोषणा की है कि विमान में कोई विदेशी नागरिक सवार नहीं था। खबर के अनुसार, विमान में मौजूद चालक दल के कुछ सदस्यों के परिजन ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन’ के यून्नान प्रांत स्थित ब्रांच कार्यालय पहुंच गए हैं और उनकी इस संबंध में मदद की जा रही है। 

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि विमान हादसे की खबर सुनकर वह ‘हैरान’ हैं और व्यापक तलाशी तथा बचाव कार्य का आदेश दिया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद जारी निर्देशों में शी ने कहा कि कुनमिंग से गुआनझो जा रहे ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन’ के विमान एमयू5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर वह हैरान है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए विस्तृत खोज और बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जा रही है और विमानन क्षेत्र तथा लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए विमानन क्षेत्र की सुरक्षा को बेहतर बनाने की आवश्यकता है।

सरकारी मीडिया के अनुसार, विमान तेजी से पहाड़ी क्षेत्र की ओर बढ़ा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन विमान में सवार लोगों के जीवित होने की संभावना बहुत क्षीण है। क्षेत्रीय दमकल विभाग ने बताया कि वुझो दमकल विभाग ने 117 दमकल कर्मियों को 23 दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर भेजा है। उन्होंने बताया कि गुआंगशी के अन्य हिस्सों से और 538 दमकल कर्मियों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। 

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी की खबरों के अनुसार, विमानन कंपनी ने नौ दलों का गठन किया है जिनका काम विमान के मलबे का निस्तारण, दुर्घटना की जांच करना और पीड़ित परिवारों की मदद करना है। वहीं, प्रधानमंत्री ली क्विंग ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने का प्रयास करते हुए कहा कि उनकी सहायता की जाएगी, समय पर तथ्यात्मक रूप से सही जानकारी/सूचना उपलब्ध करायी जाएगी, दुर्घटना की जांच पूरी गंभीरता से की जाएगी और नागरिक उड्डययन क्षेत्र में सुरक्षा मजबूत बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। 

इसबीच, विमानन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि चीन की तीन सबसे बड़ी विमानन कंपनियों में शामिल ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन’ ने सोमवार को हुए हादसे के बाद अपने सभी बोईंग 737-800 विमानों की उड़ानें रद्द कर दी हैं। इसबीच, चाइना ईस्टर्न एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट का रंग बदलकर काला कर दिया है। समाचार पोर्टल ‘द पेपर’ के अनुसार, गुआनझो बाईयुन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक कर्मचारी ने बताया कि कुनमिंग से गुआनझो जा रहा विमान एमयू5735 अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। इस विमान को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:10 मिनट पर कुनमिंग से उड़ान भरनी थी और दोपहर 2:52 बजे गुआनझो पहुंचना था, लेकिन अब बाईयुन हवाई अड्डे के ऐप पर इसे लापता बताया जा रहा है। 

इनपुट-भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement