Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन नहीं चाहता कीव में हो युद्ध विराम, अन्य देशों पर बना रहा यूक्रेन शांति वार्ता में भाग न लेने का दबाव

चीन नहीं चाहता कीव में हो युद्ध विराम, अन्य देशों पर बना रहा यूक्रेन शांति वार्ता में भाग न लेने का दबाव

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने चीन पर बड़ा आरोप लगा है। सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय मंच पर बोलते हुए जेलेंस्की ने कहा कि चीन विभिन्न देशों को यूक्रेन शांति वार्ता में भाग नहीं लेने के लिए दबाव बना रहा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 02, 2024 16:53 IST, Updated : Jun 02, 2024 16:53 IST
सिंगापुर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अन्य विश्व नेता।
Image Source : PTI सिंगापुर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अन्य विश्व नेता।

सिंगापुर: यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने चीन पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चीन कीव में युद्ध विराम नहीं होने देना चाहता। जेलेंस्की ने रविवार को दावा किया कि चीन अन्य देशों पर आगामी यूक्रेन शांति वार्ता में शामिल न होने का दबाव बना रहा है। जेलेंस्की ने यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर स्विटजरलैंड द्वारा प्रस्तावित शांति सम्मेलन को बाधित करने में रूस की मदद करने का चीन पर आरोप लगाया। सिंगापुर में शांगरी-ला रक्षा मंच पर संवाददाता सम्मेलन में जेलेंस्की ने कहा कि चीन अन्य देशों पर आगामी यूक्रेन शांति वार्ता में शामिल न होने का दबाव बना रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘रूस, क्षेत्र में चीनी प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए, शांति शिखर सम्मेलन को बाधित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चीन जैसा शक्तिशाली देश पुतिन (रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) के हाथों की कठपुतली है।’’ इससे पहले दिन में एशिया के सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने शीर्ष रक्षा अधिकारियों से आगामी शिखर सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया और कहा कि वह कुछ देशों द्वारा इसमें शामिल होने के लिए प्रतिबद्धता जताने में विफल रहने से निराश हैं।

जेलेंस्की ने कहा- हम सभी प्रस्तावों और विचारों को सुनेंगे

जेलेंस्की के अनुसार चीन रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति में बाधक बनर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम विभिन्न प्रस्तावों और विचारों को सुनने के लिए तैयार हैं, ताकि युद्ध की समाप्ति हो सके और कोई स्थायी समाधान निकाला जा सके।’’ जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की योजना बनाई है और वह उनसे स्विट्जरलैंड वार्ता में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने का आग्रह करेंगे। (एपी)

यह भी पढ़ें

भारत ने फिर निभाया श्रेष्ठ वैश्विक धर्म, क्यूबा को भेजी 90 टन मानवीय सहायता

 

दक्षिण अफ्रीका आज घोषित करेगा आम चुनावों के परिणाम, पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा की धमकी दरकिनार
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement