Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. China News: खुशखबरी! चीन दो साल के बाद फिर जारी करेगा भारतीय छात्रों के लिए वीजा

China News: खुशखबरी! चीन दो साल के बाद फिर जारी करेगा भारतीय छात्रों के लिए वीजा

China News: चीन ने कोविड प्रतिबंधों के कारण फंसे सैकड़ों भारतीय छात्रों के लिए दो साल से ज्यादा समय बाद सोमवार को वीजा जारी करने की योजना की घोषणा की।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 22, 2022 23:46 IST, Updated : Aug 22, 2022 23:46 IST
Chinese Flag(File Photo)
Image Source : PIXABAY Chinese Flag(File Photo)

Highlights

  • भारतीय छात्रों को हार्दिक बधाई! आपका धैर्य सार्थक साबित हुआ: जी रोंग
  • "मैं वास्तव में, आपके उत्साह और खुशी को साझा कर सकती हूं"

China News: चीन ने कोविड प्रतिबंधों के कारण फंसे सैकड़ों भारतीय छात्रों के लिए दो साल से ज्यादा समय बाद सोमवार को वीजा जारी करने की योजना की घोषणा की। इसके अलावा भारतीयों के लिए व्यापार वीजा सहित विभिन्न श्रेणियों के लिए भी वीजा जारी किए जाने की योजना की घोषणा की गई। चीनी विदेश मंत्रालय में एशियाई मामलों के विभाग में काउंसलर जी रोंग ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय छात्रों को हार्दिक बधाई! आपका धैर्य सार्थक साबित हुआ। मैं वास्तव में, आपके उत्साह और खुशी को साझा कर सकती हूं। #चीन में आपका स्वागत है!" 

23,000 से ज्यादा भारतीय छात्र हुए थे घर वापस

जी रोंग के ट्वीट ने नई दिल्ली में चीनी दूतावास द्वारा छात्रों, व्यापारियों और चीन में काम करने वालों के परिवारों के लिए वीजा शुरू करने की विस्तृत घोषणा का हवाला दिया। घोषणा के अनुसार, एक्स1-वीजा, उन छात्रों को जारी किया जाएगा जो उच्च शैक्षणिक शिक्षा के लिए लंबे समय के लिए चीन जाना चाहते हैं। इनमें नए छात्रों के अलावा वे छात्र भी शामिल हैं जो अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए चीन लौटना चाहते हैं। कोविड वीजा प्रतिबंधों के कारण 23,000 से अधिक भारतीय छात्र घर वापस गए थे। उनमें से ज्यादातर मेडिकल के छात्र हैं। 

कई और देशों के छात्र पहले ही पहुंच चुके हैं चीन

चीन ने अपनी पढ़ाई के लिए तुरंत लौटने के इच्छुक लोगों के नाम मांगे थे और उसके बाद भारत ने कई सौ छात्रों की सूची सौंपी थी। श्रीलंका, पाकिस्तान, रूस और कई अन्य देशों के कुछ छात्र हाल के हफ्तों में चार्टर्ड उड़ानों से पहले ही चीन पहुंच चुके हैं। दिल्ली में चीनी दूतावास की वेबसाइट पर प्रकाशित घोषणा में कहा गया है कि नए छात्रों के साथ ही उन पुराने छात्रों को छात्र वीजा जारी किए जाएंगे जो कोविड वीजा प्रतिबंध के कारण चीन की यात्रा नहीं कर सके थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 1,000 से अधिक पुराने भारतीय छात्रों ने अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement