Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. China News: चीन में जिनपिंग के सामने पूर्व राष्ट्रपति का अपमान, हू जिन्ताओ को पार्टी कांग्रेस से जबरन निकाला गया

China News: चीन में जिनपिंग के सामने पूर्व राष्ट्रपति का अपमान, हू जिन्ताओ को पार्टी कांग्रेस से जबरन निकाला गया

China News: चीन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने ही पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को जबरन पार्टी कांग्रेस से निकाला गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि जिन्ताओ वहां से जाना नहीं चाहते हैं लेकिन उन्हें जबरन बाहर ले जाया जा रहा है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: December 15, 2022 15:31 IST
China News- India TV Hindi
Image Source : REUTERS China News

Highlights

  • चीन में जिनपिंग के सामने पूर्व राष्ट्रपति का अपमान
  • हू जिन्ताओ को पार्टी कांग्रेस से जबरन निकाला गया
  • हू जिन्ताओ की उम्र 79 साल है

China News: चीन में एक बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यहां कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी के बीच ये वाकया हुआ है। यहां से चीन के पूर्व राष्‍ट्रपति हू जिन्ताओ को पार्टी कांग्रेस के बीच से 'जबरन' बाहर किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी हू जिन्ताओ को जबरन हाथ पकड़कर बाहर निकालते हैं। 

क्या है पूरा मामला

हू जिन्ताओ की उम्र 79 साल है और वह ग्रेट हॉल के आगे के सीट पर बैठे थे। उनके आगे राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की सीट थी। इसके बाद 2 लोग हू जिन्ताओ के पास पहुंचे और उनसे कुछ देर बात की। इसके बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया। ऐसा क्यों किया गया, ये अभी स्पष्ट नहीं है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिन्ताओ वहां से बाहर नहीं जाना चाहते लेकिन उन्हें जबरन बाहर किया गया। 

प्रधानमंत्री ली केकिआंग को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया 

हू जिन्ताओ के अलावा प्रधानमंत्री ली केकिआंग को सेंट्रल कमिटी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बता दें कि ली केकिआंग को शी जिनपिंग का धुर विरोधी माना जाता है। ली को कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के मुख्‍य नेतृत्‍व सेंट्रल कमिटी से हटाया गया है। 

जिनपिंग के सिर पर ताज 

इन तमाम विवादों के बाद ये तो साफ हो गया है कि तीसरी बार भी ताज शी जिनपिंग के सिर पर ही सजेगा। इससे पहले ली केकिआंग को उनका कंपटीटर माना जा रहा था। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement