Highlights
- नए तरह के हथियार बना रहा चीन
- अंतरिक्ष पर कब्जा करना चाहता है
- सैटेलाइट को तबाह करेंगे हथियार
China in Space: रूस जमीन के साथ अब अंतरिक्ष में भी अपनी ताकत बढ़ाने में जुट गया है। एक वरिष्ठ ब्रिटिश जासूस का कहना है कि चीन अंतरिक्ष पर कब्जा करने के लिए बिलकुल वैसे ही हथियार बना रहा है, जैसे स्टार वॉर्स फिल्म में दिखाए गए हैं। ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी GCHQ के बॉस सर जेरेमी फ्लेमिंग ने इसे लेकर एक सालाना सुरक्षा बैठक में कहा, 'कई लोगों का ये मानना है कि चीन युद्ध की स्थिति में ब्रिटेन और पश्चिमी सैटेलाइट्स को तबाह करने के लिए शक्तिशाली हथियार बना रहा है।' उन्होंने ये भी कहा कि चीन के वैश्विक तकनीकी प्रभुत्व पर रोक लगाने के लिए ब्रिटेन को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि चीन के Baidu सैटेलाइट (BeiDou) के नेटवर्क का इस्तेमाल कहीं भी, किसी को भी ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'कई का ऐसा मानना है कि युद्ध की स्थिति में अन्य देशों को अंतरिक्ष में प्रवेश करने से रोकने के उद्देश्य से चीन एक शक्तिशाली सैटेलाइट-रोधी क्षमता को विकसित कर रहा है।' ऐसी भी आशंका है कि इस तकनीक का इस्तेमाल लोगों को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।
रूस-चीन के पास सैटेलाइट-रोधी हथियार
रूस और चीन दोनों ही देशों के पास सैटेलाइट-रोधी हथियार हैं। ये सैटेलाइट मिसाइल की तरह हैं, लेकिन चीन अब लेजर सिस्टम पर काम कर रहा है। जिसके जरिए वह संचार, निगरानी और जीपीएस सैटेलाइट को नष्ट कर सकता है। अगर सैटेलाइट नष्ट होती है, तो मिसाइल अपने टार्गेट का पता नहीं लगा पाएगी। उनका कहना है कि हमारे इस युग के लिए रूस नहीं बल्कि चीन खतरा है। इसके पीछे के कारण पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'चीन का प्रभाव नई तकनीक की तरफ बढ़ रहा है, जैसे डिजिटल करंसी। वह इसे अपनी आबादी, पड़ोसियों और देनदारों को नियंत्रित करने के लिए कर सकता है।'
लोगों को नियंत्रित करता है चीन
उनका कहना है कि चीनी नेतृत्व का ऐसा मानना है कि उनकी ताकत और अधिकार एक दलीय प्रणाली से आते हैं। इसका मतलब है कि वह अपने नागरिकों की क्षमता का समर्थन करने के बजाय वह चीनी लोगों पर नियंत्रण करने के अवसर देखता है। उन्होंने आगे बताया, 'चीन लोकतंत्र और बोलने की आजादी से डरता है। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि जब चीनी लोग अडवांस अर्थव्यवस्था पर काम कर रहे हैं, तो पार्टी अपने संसाधनों का इस्तेमाल सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कानूनों और निगरानी के लिए कर रही है।'