Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कोरोना महामारी के बाद चीन में नए वायरस ने मचाई तबाही? अब बीजिंग ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई

कोरोना महामारी के बाद चीन में नए वायरस ने मचाई तबाही? अब बीजिंग ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई

दावा किया जा रहा था कि चीन कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद अब ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप से जूझ रहा है। इसे लेकर अब चीन की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 03, 2025 22:20 IST, Updated : Jan 04, 2025 6:34 IST
चीन वायरस अटैक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Image Source : AP चीन वायरस अटैक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बीजिंग: चीन ने देश में बड़े पैमाने पर फ्लू के प्रकोप संबंधी खबरों को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए शुक्रवार को कहा कि सर्दियों के दौरान होने वाली श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कम गंभीर हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेशियों के लिए चीन की यात्रा करना सुरक्षित है। मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने देश में ‘इन्फ्लूएंजा ए’ और अन्य श्वसन रोगों के फैलने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा, ‘‘सर्दियों के मौसम में श्वसन संक्रमण चरम पर होता है।’’ 

'चीन में यात्रा करना सुरक्षित है'

माओ निंग ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष की तुलना में ये बीमारियां कम गंभीर प्रतीत होती हैं और छोटे स्तर पर फैल रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि चीन सरकार चीनी नागरिकों और विदेशियों के स्वास्थ्य की परवाह करती है। चीन में यात्रा करना सुरक्षित है।’’

अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ 

माओ निंग ने सर्दियों में श्वसन संबंधी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में चीन के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी उल्लेख किया। पिछले कुछ दिनों से विदेश में, खासकर भारत और इंडोनेशिया में चीन में बड़े पैमाने पर फ्लू फैलने की खबरें आ रही हैं। चीन में लोगों को पिछले कुछ महीनों से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में चीन के अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ दिख रही है।  (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के इस मंत्री ने बांग्लादेश को बताया बिछड़ा हुआ भाई, भारत को लेकर भी दिया बड़ा बयान

चीनी सेना ने अपने सैनिकों को दी नसीहत, AI को लेकर किया आगाह; जानें बड़ी बात

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement