Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 2 साल बाद चीन में फिर कोरोना का कहर, लाखों लोगों को घर में किया गया बंद!

2 साल बाद चीन में फिर कोरोना का कहर, लाखों लोगों को घर में किया गया बंद!

चीन के करीब 19 प्रांतों में ओमिक्रोन और डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है फिर भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 13, 2022 20:33 IST
People wearing face masks to protect against COVID-19 walk down stairs at a shopping and office comp
Image Source : AP FILE PHOTO People wearing face masks to protect against COVID-19 walk down stairs at a shopping and office complex in Beijing.

Highlights

  • चीन में रविवार को 3,393 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए
  • कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया फिर भी बढ़ रहे केस
  • शंघाई में स्कूलों को बंद कर दिया गया है

China Coronavirus News: चीन में कोविड-19 के दैनिक मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी बीजिंग सहित चीन के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। चीन में रविवार को 3,393 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। करीब दो साल बाद पहली बार 3300 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। बीते शनिवार को 2 साल में सबसे अधिक दर्ज किए गए। अधिकारियों ने बताया कि करीब दो हजार नए मामले आए हैं जिनमें बीजिंग के 20 संक्रमित शामिल हैं। चीन के करीब 19 प्रांतों में ओमिक्रोन व डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप है। चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है फिर भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (National Health Commission) ने कहा, फरवरी 2020 के बाद से ये कोरोना मामलों का उच्चतम दैनिक आंकड़ा है।

चीन ने वायरस के प्रसार की रोकथाम के चलते शेनझेन का 'बिजनेस सेंटर' बंद किया 

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंता के बीच चीन ने रविवार को शेनझेन शहर के प्रमुख 'बिजनेस सेंटर' को बंद करने का कदम उठाया। साथ ही वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर शंघाई से संपर्क में कटौती करने के लिए बसों का संचालन स्थगित कर दिया है। चीनी सरकार के मुताबिक, रविवार को संक्रमण के 60 नये मामले सामने आने के बाद शेनझेन शहर के प्रत्येक व्यक्ति को त्रिस्तरीय जांच से गुजरना होगा। ये शहर वित्त एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के तौर पर मशहूर है। खाद्य आपूर्ति, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं वाले कारोबार के अलावा बाकी सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने या घर से काम करने का आदेश दिया गया।

बीजिंग में प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा

रविवार को एक अधिकारी ने बताय कि जिलिन शहर को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। इस बीच शंघाई में स्कूल-पार्क बंद करने के साथ ही बीजिंग में आवासीय इलाकों में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। नए मामले मिलने के बाद बीजिंग में प्रशासन ने लोगों से कहा कि वह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। नए मामले मिलने के बाद बीजिंग में प्रशासन ने लोगों से कहा कि वह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। हांगकांग के नेता कैरी लाम ने चेताया कि हो सकता है कि इलाके में कोविड संक्रमण की लहर अभी चरम पर ना पहुंची हो। 

एहतियात के तौर पर शंघाई में स्कूल बंद किए गए 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि चीन की मुख्य भूमि पर शनिवार को कोविड-19 के स्थानीय तौर पर संक्रमण के 1,807 नए मामले आए जबकि 131 मरीज आयातित हैं। आयोग ने बताया कि स्थानीय संक्रमण के जो नए मामले आए हैं उनमें 1,412 मरीज जिलीन प्रांत के हैं जहां की राजधानी चांगचुन में चीन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पिछले शुक्रवार को लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का आदेश दिया था। इस शहर में करीब 90 लाख आबादी रहती है। चीन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर शंघाई में स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया है। चीन में ही पहली बार वायरस का पता चला था, जिसके बाद से चीन में जीरो कोविड पॉलिसी लागू है।

लॉकडाउन लगाने के बाद भी बढ़ रहे मामले

प्रशासन ने चांगचुन के अलावा हाल में शांडोंग प्रांत के युचेंग में भी लॉकडाउन का आदेश दिया है जिसकी आबादी करीब पांच लाख है। आयोग ने बताया कि जिलीन के अलावा शांडोंग में 175, ग्वांडोंग में 62, शांक्सी में 39, हेबेई में 33, जियांग्सू में 23, तियानजिन में 17 और बीजिंग में 20 नए मामले आए हैं। इस बीच, हांगकांग में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है जहां पर अधिकारियों ने कोविड-19 के 27,647 नए मामलों की पुष्टि की है। ब्रिटेन के पूर्व उपनिवेश हांगकांग में और 87 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक यहां 3,729 लोगों की जान जा चुकी है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement