Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Lok Sabha Election 2024: चीन ने चुनाव में जीत के लिए PM नरेंद्र मोदी को दी बधाई, जानें क्या कहा

Lok Sabha Election 2024: चीन ने चुनाव में जीत के लिए PM नरेंद्र मोदी को दी बधाई, जानें क्या कहा

भारत में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। चीन की तरफ से कहा गया है कि वह भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published on: June 05, 2024 18:46 IST
 Narendra Modi - India TV Hindi
Image Source : FILE AP Narendra Modi

बीजिंग: चीन ने आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विजयी होने पर बुधवार को नरेंद्र मोदी को बधाई दी। चीन ने कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण हितों को ध्यान में रखकर भारत के साथ काम करने को तैयार है। भारत निर्वाचन आयोग सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए परिणाम की घोषणा कर चुका है। भाजपा ने लोकसभा की 543 में से 240 सीट जीती हैं, जबकि कांग्रेस 99 सीट पर विजयी रही है। भाजपा नीत राजग लोकसभा में 272 से अधिक सीट जीतकर बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार कर चुका है। हालांकि, 2014 के बाद भाजपा पहली बार अपने दम पर 272 के जादुई आंकड़े को हासिल नहीं कर पाई। 

चीन ने दी बधाई 

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, ‘‘ हमने भारत के आम चुनाव के नतीजे पर गौर किया है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा एवं राजग की जीत पर बधाई देते हैं।’’ उन्होंने पत्रकार वार्ता में भारत के आम चुनाव के नतीजे पर प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि भारत के साथ सुदृढ़ और स्थिर संबंध दोनों देशों के हितों के अनुकूल हैं तथा क्षेत्र और उसके बाहर भी शांति एवं विकास के अनुरूप है। 

साथ मिकर काम करने को हैं तैयार 

माओ निंग ने कहा कि चीन अपने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण हितों को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों एवं उनकी जनता के मौलिक हितों के वास्ते भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। साल 2020 में पैंगोंग त्सो (झील) क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद पूर्वी लद्दाख सीमा पर गतिरोध शुरू होने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में गिरावट आई है। गतिरोध को हल करने के लिए दोनों पक्षों ने अब तक कोर कमांडर स्तर की 21 दौर की वार्ता की है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

अमेरिका के इस कदम से उड़ गई उत्तर कोरिया की नींद, बी-1बी बमवर्षक विमानों की गर्जना दहला कोरियाई प्रायद्वीप

Lok Sabha Election 2024: चुनाव में NDA की जीत के बाद नरेंद्र मोदी बनेंगे PM, छलका पाकिस्तान का दर्द

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement