
ताइपे (ताइवान): चीनी ने अपने पड़ोसी और दोस्त पाकिस्तान के लिए तारपीडो युक्त पोतरोधी मिसाइल पनडुब्बी का निर्माण किया है। चीन की ओर से बताया गया है कि उसकी पोत निर्माण इकाई ने पाकिस्तानी नौसेना के लिए दूसरी पनडुब्बी का निर्माण पूरा कर लिया है। माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध और मजबूत होंगे। पाकिस्तान चीन के सहयोग से अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटा हुआ है।
चीन की सरकारी मीडिया ने रविवार को खबर दी कि डीजल-इलेक्ट्रिक हंगोर श्रेणी की पनडुब्बी को बृहस्पतिवार को यांग्त्सी नदी के किनारे वुहान शहर में चाइना शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री कॉरपोरेशन के पोत निर्माण इकाई में सेवा में शामिल किया गया। खबर के मुताबिक, पाकिस्तान ने आठ पनडुब्बियों को खरीदने का अनुबंध किया है, जिनमें से शेष चार का निर्माण पाकिस्तान के कराची में स्थित कराची शिपयार्ड और इंजीनियरिंग वर्क्स द्वारा किया जाएगा।
46 लोगों को लेकर चलने की क्षमता
इस पनडुब्बी में 46 लोगों को लेकर चलने की क्षमता है। माना जाता है कि हंगोर श्रेणी की पनडुब्बी चीन की 039ए पनडुब्बी का निर्यात संस्करण है, जिसमें चालक दल के 38 सदस्यों और विशेष बलों के आठ जवानों के रहने के लिए स्थान है। इससे इसकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह टारपीडो और पोत रोधी मिसाइलों से भी लैस है। (एपी)
यह भी पढ़ें
बांग्लादेश की अदालत ने 20 छात्रों को सुनाई मौत की सजा, अपने ही एक साथी के संग किया था गंभीर अपराध
ताइवान की सीमा के पास गिरा चीन का लड़ाकू विमान, दुर्घटना में पायलट की बची जान