बीजिंग: ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के नेता इस्माइल हनियेह उर्फ इस्माइल हानिया की हत्या से चीन भी बौखला गया है। चीन ने हमास चीफ इस्माइल के मारे जाने की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही चीन ने बुधवार को चेतावनी दी कि इस घटना से क्षेत्र में संकट और अधिक बढ़ सकता है। बीजिंग की ओर से एक तरह से इजरायल को स्पष्ट धमकी दी गई है। इससे पहले ईरान भी इजरायल को इस्माइल हनियेह की हत्या पर खुली धमकी दे चुका है। जिसमें ईरान ने बहुत बुरा होने की बात कही है।
चीन ने पिछले सप्ताह विभिन्न फलस्तीनी समूहों के बीच एकता समझौते में मध्यस्थता की थी। ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने बुधवार को कहा कि तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनियेह की हत्या कर दी गई है। हनियेह मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान में था। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने यहां प्रेस वार्ता में कहा कि बीजिंग हनियेह की हत्या का कड़ा विरोध करता है।
शी जिनपिंग के पेट में दर्द
इस्माइल हानिया की हत्या से शी जिनपिंग के पेट में दर्द शुरू हो गया है। इसकी वजह चीन और ईरान के करीबी रिश्ते भी हैं। हानिया को ईरान से पूरा समर्थन मिल रहा था। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन ने कहा, ‘‘चीन ने हमेशा बातचीत और संवाद के माध्यम से क्षेत्रीय विवादों को सुलझाने की वकालत की है।’’ उन्होंने कहा कि चीन इस बात को लेकर ‘‘गहरी चिंता’’ में है कि इस घटना से क्षेत्र में और अधिक अशांति पैदा हो सकती है। उन्होंने संघर्ष को और अधिक बढ़ने से रोकने के लिए गाजा में व्यापक और स्थायी युद्धविराम के लिए चीन के आह्वान को भी दोहराया। (भाषा)
यह भी पढ़ें
हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद UNHRC ने लगाया इजरायल पर गंभीर आरोप, जानें क्या कहा?