Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन में 62 साल के बूढ़े ने दर्जनों लोगों पर दौड़ाई कार, 35 की मौत और 43 घायल

चीन में 62 साल के बूढ़े ने दर्जनों लोगों पर दौड़ाई कार, 35 की मौत और 43 घायल

चीन में 62 साल के बूढ़े ने दर्जनों लोगों को कार से रौंद दिया। इस दर्दनाक घटना में 35 लोगों की मौत हो गई। जबकि 43 अन्य घायल हो गए।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 12, 2024 16:58 IST, Updated : Nov 12, 2024 17:29 IST
चीन में बुजुर्ग ने कार से दर्जनों लोगों को रौंदा।
Image Source : AP चीन में बुजुर्ग ने कार से दर्जनों लोगों को रौंदा।

बीजिंगः चीन के झुहाई में 62 साल के एक बुजुर्ग ने लोगों के समूह पर कार चढ़ा दी। इससे 35 लोगों की मौत हो गई। जबकि 43 अन्य घायल हुए हैं। चीन सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने मंगलवार को बताया कि चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में सोमवार शाम को एक खेल केंद्र के बाहर लोगों के एक समूह पर कार चढ़ जाने से पैंतीस लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला संदिग्ध 62 वर्षीय तलाकशुदा पुरुष था, जिसने भीड़ में कार घुसा दी। संदिग्ध व्यक्ति चाकू से पहले खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। झुहाई पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, संदिग्ध को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि यह हमला था या दुर्घटना। किसी मकसद का उल्लेख नहीं किया गया और पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।

सड़क पर मिनटों में बिछ गईं लाशें

चीन में हुई इस हैरतअंगेज घटना से सड़क पर दूर तक लाशें ही लाशें नजर आने लगीं। काफी संख्या में लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दर्जनों लोग जो घायल हुए वह मदद के लिए चीखते-पुकारते नजर आए। अन्य लोगों के बीच में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोग घटनास्थल पर ऐसा दुखद नजारा देखकर हैरान रह गए। बाद में चीन पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement