Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. "कनाडा आए दिन करता है आतंकवादियों का महिमामंडन", कनिष्क बम विस्फोट की 39वीं बरसी पर ओटावा पर बरसा भारत

"कनाडा आए दिन करता है आतंकवादियों का महिमामंडन", कनिष्क बम विस्फोट की 39वीं बरसी पर ओटावा पर बरसा भारत

भारत ने आतंकवादियों का महिमामंडन करने वाले कनाडा को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। वर्ष 1985 में हुए कनिष्क विमान बम विस्फोट की 39वीं बरसी पर भारत ने मारे गए सभी 329 लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदना और दुःख प्रकट किया। साथ ही कनाडा को इसके लिए जमकर लताड़ा।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: June 24, 2024 13:59 IST
जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री। - India TV Hindi
Image Source : REUTERS जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री।

ओटावा: भारत ने आतंकवादियों का महिमामंडन करने पर कनाडा की जमकर क्लास ली है। कनाडा में आए दिन आतंकवाद का महिमामंडन करने वाले कृत्यों को ‘‘निंदनीय’’ बताते हुए भारत ने कहा कि यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि यहां कई मौकों पर ‘‘नियमित रूप से’’ ऐसे कृत्यों की अनुमति दी जाती है। भारत ने कहा कि सभी शांति प्रिय देशों एवं लोगों को कनाडा की ऐसी प्रवृत्ति की निंदा करनी चाहिए। भारतीय उच्चायोग ने 1985 के कनिष्ठ बम विस्फोट की 39वीं बरसी पर कहा कि आतंकवाद की ‘‘कोई सीमा, राष्ट्रीयता या नस्ल’’ नहीं होती। मगर कनाडा आतंकवादियों को आश्रय देता है।

1985 के विमान धमाके में 329 लोगों की मौत हो गयी थी, जिनमें से ज्यादातर भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक थे। इस घटना को अंजाम देने के पीछे खालिस्तानी आतंकियों का हाथ होने की आशंका थी। मगर आज तक कनाडा की ओर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। मॉन्ट्रियल-नई दिल्ली एअर इंडिया ‘कनिष्क’ उड़ान संख्या-182 में 23 जून 1985 को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने से 45 मिनट पहले विस्फोट हो गया था, जिससे विमान में सवार 86 बच्चों समेत सभी 329 लोग मारे गए थे। माना जाता है कि साल 1984 में स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए चलाए गए 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' के जवाब में सिख आतंकवादियों ने कनिष्क बम विस्फोट को अंजाम दिया था।

वैंकूवर में भारत के वाणिज्य दूतावास ने की कनाडा खिंचाई

ओटावा में भारतीय उच्चायोग और टोरंटो तथा वैंकूवर में भारत के वाणिज्य दूतावासों ने 1985 में ‘‘आतंकवाद के घृणित कृत्य’’ में मारे गए लोगों की याद में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। भारतीय उच्चायोग ने बयान में कहा, ‘‘इस कायरतापूर्ण कृत्य को 39 साल पूरे हो गए हैं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से आतंकवाद ने आज अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए खतरे का रूप धारण कर लिया है।’’ इसमें कहा गया, ‘‘1985 में एआई-182 में बम विस्फोट समेत आतंकवाद का महिमामंडन करने वाला कोई भी कृत्य निंदनीय है और सभी शांति प्रिय देशों तथा लोगों को इसकी निंदा करनी चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कनाडा में कई मौकों पर आए दिन ऐसे कृत्यों को अनुमति दी जाती है।’’

हरदीप निज्जर की बरसी पर कनाडाई संसद के मौन पर प्रहार

पिछले सप्ताह, खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की याद में कनाडा की संसद द्वारा 'एक मिनट का मौन' रखे जाने की भारत ने आलोचना की थी। निज्जर की गत वर्ष जून में ब्रिटिश कोलंबिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भारत ने यह भी कहा था कि कनाडाई प्राधिकारियों को हिंसा की वकालत करने वालों और कनाडा में भारत विरोधी अभियान चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। भारत ने गत बृहस्पतिवार को वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा तथाकथित "नागरिक अदालत" आयोजित करने और भारतीय प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने पर कनाडा के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया था। भारतीय उच्चायोग ने यहां कहा कि आतंकवाद ‘‘कोई सीमा, राष्ट्रीयता या नस्ल’’ नहीं जानता और यह एक चुनौती है जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर निपटने की जरूरत है।

पूरी मानवता के लिए कनिष्क बम विस्फोट थी भयावह घटना

कनिष्क बम विस्फोट को ‘‘कनाडा के विमानन इतिहास में अब तक की सबसे भयावह घटना’’ बताते हुए भारतीय उच्चायोग ने कहा कि यह घटना न केवल पीड़ित परिवारों बल्कि पूरी मानवता के लिए एक ‘‘अपूरणीय क्षति’’ रहेगी। उसने कहा, ‘‘इस घृणित कृत्य के साजिशकर्ता अब भी आजाद घूम रहे हैं।’’ कनिष्क बम विस्फोट में मारे गए लोगों की याद में कार्यक्रम का आयोजन ऐसे वक्त में किया गया है जब पिछले साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की 'संभावित' संलिप्तता का आरोप लगाए जाने के बाद से दोनों देशों के संबंधों में गंभीर तनाव व्याप्त है।

भारत ने ट्रूडो के आरोपों को 'बेतुका' बताते हुए खारिज कर दिया था। भारत लगातार कहता रहा है कि दोनों देशों के बीच मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडा अपनी धरती से संचालित खालिस्तान समर्थक तत्वों कोई लगाम नहीं लगा रहा है। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

अब UAE की भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी होगी और मजबूत, दुबई में जयशंकर और अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान में हुई वार्ता


दक्षिण कोरिया के बैटरी संयंत्र में लगी भीषण आग, 20 लोगों की दर्दनाक मौत
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement