Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ब्राजील ने चीन को दिया झटका, अरबों डॉलर के इस प्रोजेक्ट में शामिल होने से किया इनकार

ब्राजील ने चीन को दिया झटका, अरबों डॉलर के इस प्रोजेक्ट में शामिल होने से किया इनकार

ब्राजील के एक फैसले से चीन को बड़ा झटका लगा है। ब्राजील ने चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) योजना से दूरी बनाते हुए इसमें शामिल ना होने का फैसला किया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: October 29, 2024 16:16 IST
Xi Jinping- India TV Hindi
Image Source : FILE REUTERS Xi Jinping

बीजिंग: ब्राजील ने चीन को बड़ा झटका दिया है। चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) योजना को झटका देते हुए ब्राजील ने बीजिंग की अरबों डॉलर की इस पहल में शामिल ना होने का फैसला लिया है। इस प्रकार वह ब्रिक्स समूह में भारत के बाद दूसरा देश बन गया है, जिसने इस विशाल परियोजना का समर्थन नहीं किया है। 

बीआरआई में शामिल नहीं होगा ब्राजील

ब्राजील के राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा के विशेष सलाहकार सेल्सो एमोरिम ने कहा है कि ब्राजील बीआरआई में शामिल नहीं होगा, बल्कि चीनी निवेशकों के साथ साझेदारी के वैकल्पिक तरीके खोजेगा। उन्होंने ब्राजील के अखबार ओ ग्लोबो से कहा कि ब्राजील "चीन के साथ संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाना चाहता है, बिना किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।" एमोरिम ने कहा, ‘‘हम कोई संधि नहीं कर रहे हैं।’’

China BRI Project

Image Source : FILE REUTERS
China BRI Project

यह भी जानें 

हांगकांग से संचालित अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार ब्राजील का यह फैसला चीन की इस योजना के विरोधाभासी है कि 20 नवंबर को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा के दौरान इसे मुख्य रूप से अंजाम दिया जाए। अखबार के अनुसार ब्राजील के अर्थव्यवस्था और विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों ने हाल में इस विचार का विरोध किया था।

साफ है भारत का रुख

भारत पहले ही BRI पर अपनी चिंताओं को साफ कर चुका है, खासकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बन रहे चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) को लेकर। भारत का यह भी कहना है कि BRI प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय कानूनों और सिद्धांतों के खिलाफ है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने चुना उत्तराधिकारी, नईम कासिम बना नया चीफ

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के 2 सबसे बड़े शहरों पर किया हमला, कई लोगों की हुई मौत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement