Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. "जिसने दिया उसका भला हो", संकट में पाकिस्तान को दया की भीख देने वालों को पीएम शहबाज ने दी दुआ

"जिसने दिया उसका भला हो", संकट में पाकिस्तान को दया की भीख देने वालों को पीएम शहबाज ने दी दुआ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व में मदद करने वाले देशों की तारीफ की है। ताकि बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान को फिर से दया की भीख मिल सके। पाकिस्तान में हजारों लोग बाढ़ से बेघर हो चुके हैं। दो वक्त की रोटी के भी गरीबों को लाले पड़े हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jul 26, 2023 13:56 IST, Updated : Jul 26, 2023 13:56 IST
शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
Image Source : AP शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

बाढ़ के बाद कर्ज और भुखमरी व गरीबी से जूझ रहा पाकिस्तान अभी भी इससे उबर नहीं पाया है। पाकिस्तान में बाढ़ और भुखमरी के चलते लोग बीमारियों की जद में आ रहे हैं। हजारों लोग बाढ़ के चलते बेघर हो गए हैं। वहीं महंगाई और गरीबी ने दो वक्त का निवाला छीन लिया है। ऐसे वक्त में पाकिस्तान को दया की भीख देने वालों को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुआएं दी हैं। पाकिस्तान के पीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बेहतर निर्माण के लिए 'अटूट प्रतिबद्धता' भी दोहराई है।

उन्होंने संकट के वक्त पाकिस्तान की मदद करने वाले देशों की तारीफ की। बता दें कि पाकिस्तान की बदहाल आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसका दोस्त चीन भी उधार देने को तैयार नहीं हुआ। मगर रूस और सऊदी अरब जैसे कुछ देशों ने पाकिस्तान को रुपये की भीख देकर मदद की। शहबाज़ ने अंतरराष्ट्रीय विकास दाताओं, साझेदारों और मित्र देशों की समय पर और उदार सहायता के लिए सराहना की।

 4आरएफ की ली बैठक

शहबाज शरीफ ने बुधवार को रेजिलिएंट रिकवरी, रिहैबिलिटेशन और रिकंस्ट्रक्शन फ्रेमवर्क (4RF) के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का बेहतर निर्माण करने की पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। शहबाज ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने "बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण की समीक्षा के लिए कल अंतर्राष्ट्रीय भागीदार सहायता समूह की [तीसरी] बैठक की अध्यक्षता की"। यह बैठक जो जिनेवा में रेजिलिएंट पाकिस्तान सम्मेलन के बाद गठित की गई थी, उस विनाशकारी बाढ़ के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई थी, जिससे देश पर भारी नुकसान हुआ था।

विदेशी सहायता ने पाकिस्तान को दी संजीवनी
भूख और गरीबी से तंगहाल पाकिस्तान को कई देशों ने नकद राशि देकर उसकी काफी हद तक मदद की। पीएम शहबाज़ ने पाकिस्तान की संकट के समय पर और उदार सहायता के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय विकास दाताओं, भागीदारों और मित्र देशों की सराहना की और उन्हें वैश्विक ख्याति के तीसरे पक्ष द्वारा विधिवत ऑडिट की गई विदेशी सहायता के पारदर्शी, प्रभावी और कुशल उपयोग का आश्वासन दिया"। उन्होंने पाकिस्तान सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच उत्कृष्ट समन्वय और सहयोग के लिए यूएनडीपी को धन्यवाद दिया। ॉ

यह भी पढ़ें

नहीं थम रही अल्जीरिया के जंगलों में लगी आग, अब तक 34 लोगों की हो चुकी मौत

अमेरिका के "नासा" में बिजली गुल, टूटा स्पेस स्टेशन से संपर्क, 7 वैज्ञानिक अंतरिक्ष की कक्षा में फंसे

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement