Saturday, April 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. BIMSTEC Summit: पीएम मोदी ने जनरल मिन आंग ह्लाइंग से की मुलाकात, कहा 'मुश्किल वक्त में म्यांमार के साथ है भारत'

BIMSTEC Summit: पीएम मोदी ने जनरल मिन आंग ह्लाइंग से की मुलाकात, कहा 'मुश्किल वक्त में म्यांमार के साथ है भारत'

बैंकॉक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है। भारत और म्यांमार के बीच द्विपक्षीय संबंधों समेत अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Apr 04, 2025 9:31 IST, Updated : Apr 04, 2025 9:34 IST
पीएम मोदी (R) म्यांमार के जनरल मिन आंग ह्लाइंग (L)
Image Source : @NARENDRAMODI X पीएम मोदी (R) म्यांमार के जनरल मिन आंग ह्लाइंग (L)

PM Narendra Modi Thailand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड में हैं। पीएम मोदी बृहस्पतिवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचे थे जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत किया था। इस बीच शुक्रवार को पीएम मोदी ने बैंकॉक में म्यांमार के वरिष्ठ जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की है। 

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से इतर म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की। हाल ही में आए भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि पर एक बार फिर संवेदना व्यक्त की। भारत इस कठिन समय में म्यांमार के अपने भाइयों और बहनों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हमने भारत और म्यांमार के बीच द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से कनेक्टिविटी, क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य क्षेत्रों पर भी चर्चा की।"

म्यांमार में आया था विनाशकारी भूकंप

म्यांमार में बीते सप्ताह शुक्रवार को विनाशकारी भूकंप आया था जिससे इमारतें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा है। भूकंप की चपेट में आने से 3000 से अधिक लोगों की मौत भी हो गई है।  चार हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भारत ने इस मुश्किल समय में म्यांमार को राहत सामग्री भी भेजी है।

भूकंप के बाद पीएम मोदी ने की थी जनरल से बात

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनाशकारी भूकंप के बाद एक्स पोस्ट करते हुए कहा था, “म्यांमार के वरिष्ठ जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बात की। विनाशकारी भूकंप में हुई मौतों पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में, भारत इस मुश्किल घड़ी में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।”

यह भी पढ़ें:

अमेरिका में तूफान ने ले ली 7 लोगों की जान, विनाशकारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी; भयावह हैं हालात

गाजा में थम नहीं रहा इजरायल का कहर, फिर बरसाए बम; 100 से अधिक लोगों की हुई मौत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement