Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'शेर हो, शेरों की तरह लड़ो', सैनिकों का जोश 'हाई' करने पहुंचे इजराइली पीएम नेतन्याहू, देखें Video

'शेर हो, शेरों की तरह लड़ो', सैनिकों का जोश 'हाई' करने पहुंचे इजराइली पीएम नेतन्याहू, देखें Video

इजराइल की सेना जहां हमास पर एयर सट्राइक कर रही है। वहीं दूसरी ओर जमीनी हमले के लिए भी पूरी तरह कमर कसे हुए है। इसी बीच इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू खुद गुरुवार को गाजा के पास गोलानी ब्रिगेड पहुंचे और सैनिकों से मुलाकात की।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Oct 20, 2023 8:38 IST, Updated : Oct 20, 2023 8:47 IST
 इजराइली पीएम नेतन्याहू।
Image Source : FILE इजराइली पीएम नेतन्याहू।

Benjamin Netanyahu on Israel Army: इजराइल और हमास के बीच गाजा पट्टी में जंग जारी है। इजराइल न सिर्फ गाजा में हमास आतंकियों से लड़ रहा है, बल्कि दूसरे मोर्चे पर लेबनान के हिजबुल्ला आतंकियों के हमलों का भी सामना कर रहा है। इसी बीच इजराइल की सेना का जोश हाई है। क्योंकि इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू खुद गुरुवार को गाजा के पास गोलानी ब्रिगेड पहुंचे और सैनिकों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान इजराइली सैनिकों का हौसला बढ़ाते हुए नेतन्याहू ने कहा कि 'शेर हैं, शेरों की तरह लड़े हैं, शेरों की तरह ही लड़ेंगे'।

जानिए नेतन्याहू ने सैनिकों से क्या कहा?

पीएम नेतन्याहू जिस जिन सैनिकों से मिले वो गोलानी ब्रिगेड इजरायली सेना (आईडीएफ) की सबसे अधिक सुसज्जित पैदल सेना यूनिट्स में से एक है। इसने इजरायल के सभी युद्धों में हिस्सा लिया है। नेतन्याहू ने गाजा के पास असेंबली प्वॉइंट में आईडीएफ गोलानी ब्रिगेड की 51वीं बटालियन के सैनिकों से मुलाकात के दौरान कहा कि मैं यहां देशभर के सभी हिस्सों से आए गोलानी सैनिकों के साथ हूं। वे शेरों की तरह लड़े हैं और शेरों की तरह ही आगे भी लड़ेंगे। नेतन्याहू ने सैनिकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम पूरे दमखम के साथ यहां युद्ध को जीतने आ रहे हैं। इजराइल की पूरी जनता आपके साथ है। हम हमारे दुश्मनों को निश्चित ही सबक सिखाएंगे।

इजराइली सैनिकों के बीच पीएम नेतन्याहू।

Image Source : TWITTER
इजराइली सैनिकों के बीच पीएम नेतन्याहू।

हमास ने इजराइल के लिए खोला नया मोर्चा

नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान आईडीएफ ग्राउंड फोर्सेज के प्रमुख मेजर जनरल तमीर यादई ने नेतन्याहू को बताया कि सैनिकों को जंग के मोर्चे पर किन किन चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। उधर, हमास ने इजराइल के लिए नया मोर्चा खोल दिया है। हमास के आतंकियों ने दक्षिण लेबनान से उत्तरी इजराइल पर 20 मिसाइलें दागी हैं। लेबनान से आतंकी संगठन हिजबुल्ला पहले से ही इजराइल पर हमले कर रहा है। 

गाजा में जमीनी हमले के लिए पूरी तरह तैयार है इजराइली सेना

उधर, गाजा में पिछले 13 दिनों से जारी हवाई हमलों के बाद अब इजरायली सेना सीधे जमीनी जंग छेड़ने की तैयारी में है। वैसे इजरायल सेना की कुछ टुकड़ियां गाजा के बॉर्डर क्षेत्र में अभी भी घुस चुकी हैं और जमीनी ऑपरेशन चला रही हैं। मगर अब इजरायल की पूरी थल सेना गाजा में घुसने वाली है। इजरायल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने थल सेना को गाजा पट्टी में घुसने के लिए तैयार रहने को कह दिया है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement