Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हिंदुओं को लेकर बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने कह दी ऐसी बात कि... पाकिस्तान के सीने पर लोटने लगा सांप

हिंदुओं को लेकर बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने कह दी ऐसी बात कि... पाकिस्तान के सीने पर लोटने लगा सांप

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने देश के अल्पसंख्यक हिंदुओं को लेकर ऐसी बात कह दी है कि पाकिस्तान जलने-भुनने लगा है। एक कार्यक्रम में शेख हसीना ने बांग्लादेशी हिंदुओं को कहा कि आप खुद को अल्पसंख्यक नहीं समझें, आप अकेले नहीं हैं। आप इस देश के हैं और यह देश आपका भी है। यह शब्द पाकिस्तान के लिए एक आइना हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 08, 2023 7:30 IST, Updated : Sep 08, 2023 7:30 IST
शेख हसीना, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री।
Image Source : AP शेख हसीना, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के एक बयान ने हिंदुओं को गदगद कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान इससे बौखला गया है। दरअसल पाकिस्तान में जानबूझकर हिंदुओं पर जुल्म ढाया जाता है, लेकिन बांग्लादेश में ऐसा नहीं है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बृहस्पतिवार को देश के हिंदू समुदाय से कहा कि वे खुद को अल्पसंख्यक नहीं समझें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह देश जाति, पंथ और धर्म से परे सभी तबकों का है ,क्योंकि उन्होंने 1971 में पाकिस्तानी ताकतों के खिलाफ देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। हसीना ने यहां अपने आधिकारिक निवास गनो भवन में जन्माष्टमी के मौके पर हिंदू समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत में कहा, "आप खुद को अल्पसंख्यक क्यों कहेंगे? .यहां अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक जैसा कुछ भी नहीं है।

पीएम हसीना ने कहा, "आप खुद को अल्पसंख्यक मानकर कमजोर नहीं समझें..जब आप इस देश के लोग हैं तो आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?" उन्होंने कहा कि जो लोग इस मिट्टी में पैदा हुए हैं, वे इसी मिट्टी की संतान हैं और उनके पास नागरिक अधिकार हैं। उन्होंने कहा कि यह देश आपका है और आप भी इसी देश के हैं। इसलिए खुद को कतई कमजोर या अल्पसंख्यक नहीं समझें। प्रधानमंत्री हसीना ने कहा, "मैं चाहती हूं कि आप सभी अपने-अपने धर्मों का उचित तरीके से पालन करें।

सौहार्द्र बिगाड़ने वालों को कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री ने हिंदुओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के साथ जाति-धर्म के नाम पर सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को भी कड़ा संदेश दिया। उन्होंने देश के धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने और इसकी प्रगति के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले किसी भी कदम के खिलाफ निरंतर सतर्क रहने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक सौहार्द्र खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि बांग्लादेश में मुसलमानों के बाद हिंदू दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समुदाय है। उसके बाद बौद्ध और ईसाई हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें

अमेरिका ने क्रेमलिन के इस करीबी को दे दी 9 साल की सजा, जो बाइडेन ने सीधे ले लिया पुतिन से पंगा

भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी दुनिया में बनेगी मिसाल, दोनों देशों के इन शीर्ष सेवानिवृत्त जनरलों को सौंपी गई कमा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement