Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत में घुसने की कोशिश करे रहे हैं बांग्लादेश के लोग, BSF ने उठाया बड़ा कदम

भारत में घुसने की कोशिश करे रहे हैं बांग्लादेश के लोग, BSF ने उठाया बड़ा कदम

बांग्लादेश में हिंसा के बीच कई समूहों में लोगों ने पश्चिम बंगाल में बार्डर के जरिए भारत में प्रवेश करने की कोशिश की। भारत में घुसने का प्रयास करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल ने रोक दिया।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published on: August 08, 2024 8:15 IST
सीमा सुरक्षा बल- India TV Hindi
Image Source : @BSF_INDIA (X) सीमा सुरक्षा बल

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पड़ोसी देश में अशांति के कारण जारी ‘हाई अलर्ट’ के बीच, पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा से बांग्लादेशियों के एक बड़े समूह की घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया है। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि बल ने करीब 120-140 बांग्लादेशी नागरिकों के एक समूह को रोका है, जो पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, ढाका में शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से ही सुरक्षाबल ‘हाई अलर्ट’ पर हैं। 

'डरे हुए हैं लोग'

सीमा सुरक्षा बल के ‘नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर’ ने ‘‘अफवाहों’’ को शांत करने के लिए एक बयान जारी किया और स्पष्ट किया है कि ‘‘बांग्लादेश से अल्पसंख्यक आबादी की भारतीय सीमा की ओर व्यापक पैमाने पर कोई गतिविधि नहीं हुई है।’’ दार्जिलिंग के कदमतला स्थित फ्रंटियर मुख्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्थानीय अशांति के भय से लोग एकत्रित हुए थे। इन लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और उन्हें अपने घर लौटने के लिए प्रोत्साहित किया है।’’ बयान में बताया गया कि बांग्लादेशी नागरिकों को दो सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एकत्र होते देखा गया। इसमें कहा गया है कि यह लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से एकत्र हुए थे। 

अतिरिक्त बलों की हुई है तैनाती

बयान के अनुसार, बीएसएफ कर्मियों ने ‘‘असाधारण सतर्कता’’ और सक्रियता का परिचय दिया, त्वरित प्रतिक्रिया दी जिससे सीमा की सुरक्षा और वहां एकत्रित बांग्लादेशी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। बयान में बताया गया है कि एक सेक्टर में बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ-साथ स्थानीय प्राधिकारियों ने 35 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके घर वापस भेजा और ‘‘स्थिति को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए बीएसएफ ने अतिरिक्त बल तैनात किए हैं।’’ 

तैनात है BSF

एक अन्य सेक्टर में बांग्लादेशी ग्रामीणों का एक समूह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहुंचा, जिससे थोड़ी देर के लिए हंगामा हुआ, लेकिन बीएसएफ कर्मियों ने ‘‘तुरंत’’ कार्रवाई करते हुए स्थिति को बिना किसी ‘‘प्रतिकूल’’ घटना के शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया। प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण अपने घरों को लौट गए हैं। एक अन्य घटना में, उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने कहा,‘‘घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को तब विफल कर दिया गया जब सीमा के पास बड़ी संख्या में बांग्लादेशी भीड़ देखी गई।’’ बीएसएफ पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों समेत कुल 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के 932.39 किलोमीटर हिस्से की रक्षा करती है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

जर्मनी से घूमने आया पाकिस्तान, पुलिसवालों ने ही लूट लिया! जानिए फिर क्या हुआ

बांग्लादेश में लोगों के लिए 'देवदूत' बने भारतीय डॉक्टर्स, 17 से 18 घंटे कर रहे हैं काम

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement