Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'शेख हसीना को वापस भेजने की मांग करेगा बांग्लादेश', मोहम्मद यूनुस का बयान

'शेख हसीना को वापस भेजने की मांग करेगा बांग्लादेश', मोहम्मद यूनुस का बयान

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि बांग्लादेश भारत से शेख हसीना को वापस भेजने की मांग करेगा। मोहम्मद यूनुस ने और भी कई बड़ी बातें कही हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 18, 2024 9:30 IST, Updated : Nov 18, 2024 9:45 IST
शेख हसीना को लेकर मोहम्मद यूनुस का दावा।
Image Source : AP शेख हसीना को लेकर मोहम्मद यूनुस का दावा।

बांग्लादेश में बीते अगस्त महीने में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था। शेख हसीना इसके बाद से ही भारत में अज्ञात स्थान परल रह रही हैं। वहीं, अब बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने रविवार को बड़ा बयान जारी किया है। मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि उनका प्रशासन शेख हसीना को भारत से उन्हें वापस भेजने की मांग करेगा।

मोहम्मद यूनुस ने क्या कहा?

दरअसल, रविवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर राष्ट्र के नाम संबोधन दे रहे थे। इस दौरान यूनुस ने कहा कि अंतरिम सरकार हसीना सहित उन लोगों पर मुकदमा चलाएगी, जो छात्र-नेतृत्व वाले प्रदर्शनों के दौरान सैकड़ों मौतों के लिए जिम्मेदार हैं। बता दें कि मोहम्मद यूनुस बीते 8 अगस्त को बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख का कार्यभार संभाला था।

भारत से मांग करेंगे- मोहम्मद यूनुस 

मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि सिर्फ प्रदर्शन ही नहीं बल्कि शेख हसीना की सत्ता के दौरान कथित तौर पर जबरन गायब किए गए लोगों सहित मानवाधिकारों के सभी अन्य उल्लंघनों के मामलों की भी जांच की जाएगी। यूनुस ने कहा कि हम भारत से तानाशाह शेख हसीना को स्वदेश भेजने की मांग करेंगे। यूनुस ने ये भी बताया कि इस मामले में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के मुख्य प्रोसेक्यूटर करीम खान के साथ भी चर्चा की है।

इंटरपोल से भी मदद मांगी

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के प्रशासन ने इंटरपोल से भी शेख हसीना और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए ‘रेड नोटिस’ जारी करने के लिए मदद मांगी है। यूनुस ने कहा है कि उनकी सरकार का सबसे अहम काम एक निर्वाचित सरकार को सत्ता में लाने के लिए चुनाव आयोजित करवाना है। हालांकि, यूनुस ने ये नहीं बताया कि चुनाव कब करवाए जाएंगे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला के किए दर्जनों टुकड़े, बोरे में पैक किया और नाले में फेंक आए; परिवार के ही 4 लोग गिरफ्तार

इजरायली हमले से लेबनान में 11 लोगों की हुई मौत, 48 घायल

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement