Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Bangladesh News: बांग्लादेश में फेसबुक पोस्ट को लेकर हुआ विवाद, हिंदू मंदिर और घरों पर हमला

Bangladesh News: बांग्लादेश में फेसबुक पोस्ट को लेकर हुआ विवाद, हिंदू मंदिर और घरों पर हमला

Bangladesh News: बांग्लादेश में नारेल जिले के सहपारा गांव में अज्ञात लोगों ने कई घरों में तोड़फोड़ की और एक मकान को आग लगा दी। हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं।

Edited By: Akash Mishra
Published : Jul 17, 2022 22:39 IST, Updated : Jul 17, 2022 22:39 IST
Representational Image
Image Source : AP Representational Image

Highlights

  • 15 जुलाई को आकाश पर इस्लाम के अपमान का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी: बांग्लादेश पुलिस
  • ''हम घटना की जांच कर रहे हैं, हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल स्थिति सामान्य है''
  • 'बीडीन्यूज24' ने अपनी खबर में कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं

Bangladesh News: फेसबुक पर किए गए एक पोस्ट में इस्लाम के कथित अपमान को लेकर बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में हिंदू समुदाय के एक मंदिर, दुकानों और कई घरों में तोड़फोड़ की गई। ऑनलाइन न्यूज पेपर 'बीडीन्यूज24.कॉम' ने स्थानीय थाने के इंस्पेक्टर हरन चंद्र पॉल के हवाले से खबर दी कि शुक्रवार शाम को नारेल जिले के सहपारा गांव में अज्ञात लोगों ने कई घरों में तोड़फोड़ की और एक मकान को आग लगा दी। हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने शाम करीब साढ़े सात बजे हमले के दौरान गांव के एक मंदिर पर ईंटें भी फेंकीं। उन्होंने मंदिर के अंदर के फर्नीचर को भी तोड़ दिया। 

'द डेली स्टार' न्यूज पेपर ने अपनी खबर में बताया कि कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। इंस्पेक्टर हरन ने कहा कि एक युवक ने फेसबुक पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस ने युवक की तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसके पिता को थाने ले गई।

पुलिस ने किया एक 20 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि फेसबुक पोस्ट को लेकर शुक्रवार की नमाज के बाद तनाव बढ़ गया और मुस्लिम समुदाय के लोगों के एक समूह ने दोपहर में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि रात में स्थिति सामान्य रही। नारेल के SP प्रबीर कुमार रॉय ने कहा कि कानून प्रवर्तक एजेंसियां स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए काम कर रही हैं। रॉय ने कहा, ''हम घटना की जांच कर रहे हैं, हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति सामान्य है।'' इस बीच, पुलिस ने फेसबुक पोस्ट को लेकर एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्र को गिरफ्तार किया है। लोहागरा थाने के प्रमुख शेख अबू हेना मिलन ने बताया कि छात्र की पहचान आकाश साहा के रूप में हुई है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिघलिया गांव के सलाहुद्दीन कोची ने 15 जुलाई को आकाश पर इस्लाम के अपमान का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में आकाश को अदालत में पेश किया गया। 'द डेली स्टार' न्यूज पेपर की खबर में बताया गया है कि बाद में हिंसा न हो, इसके लिए इलाके में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। 

"लूटने के लिए कुछ नहीं बचा तो घर में लगा दी आग"

अखबार ने दीपाली रानी साहा नामक स्थानीय निवासी के हवाले से कहा, ''एक समूह ने हमारा सारा कीमती सामान लूट लिया। इसके बाद दूसरा समूह आया और उसने हमारा दरवाजा खुला पाया। चूंकि लूटने के लिए कुछ नहीं बचा था, इसलिए उन्होंने हमारे घर में आग लगा दी।'' दीपाली का घर उन घरों और दर्जनों दुकानों में शामिल है, जिनमें सहपारा गांव में तोड़फोड़ की गई या जला दिया गया। दिघलिया संघ परिषद की एक पूर्व महिला सदस्य ने कहा कि हमले के बाद ज्यादातर लोग गांव छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने कहा, "लगभग सभी घरों में ताला लगा हुआ है।" 

अखबार ने गांव के राधा-गोविंद मंदिर के अध्यक्ष शिबनाथ साहा  के हवाले से कहा, "पुलिस गांव में पहरा दे रही है, लेकिन हम उन पर भरोसा नहीं कर सकते।" 'बीडीन्यूज24' ने अपनी खबर में कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं। उनमें से कई हमले अफवाहों या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने के बाद हुए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail