Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत के साथ रिश्तों को लेकर भ्रमित है बांग्लादेश! अब लगा दिया तस्करी का आरोप; जानें और क्या कहा

भारत के साथ रिश्तों को लेकर भ्रमित है बांग्लादेश! अब लगा दिया तस्करी का आरोप; जानें और क्या कहा

भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते लगातार खराब होते जा रहे हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने भारत को लेकर तमाम बातें की हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 29, 2025 17:39 IST, Updated : Jan 29, 2025 18:20 IST
मोहम्मद यूनुस
Image Source : AP मोहम्मद यूनुस

ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भारत के साथ अपने रिश्तों को लेकर भ्रम की स्थिति में नजर आ रही है। अब गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने बड़ी बात कही है। बुधवार को चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के कार्यकाल में भारत के साथ हुई सभी 'असमान संधियों' पर चर्चा की जाएगी। 

'तस्करी करते हैं भारत के नागरिक'

ढाका ट्रिब्यून अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा सम्मेलन पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते समय चौधरी ने सीमावर्ती इलाकों में भारत के नागरिकों पर मादक पदार्थ बनाने और उन्हें बांग्लादेश में तस्करी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "वे फेंसिडिल बनाते हैं और इसे बांग्लादेश में तस्करी करते हैं। हालांकि वो इसे दवा बताते हैं, लेकिन वास्तव में यह मादक पदार्थ है।" 

'एकतरफा कार्रवाई की गुंजाइश नहीं'

चौधरी ने कहा कि सीमा से 150 गज के भीतर किसी भी गतिविधि के लिए दोनों देशों की आपसी स्वीकृति आवश्यक होती है और किसी भी पक्ष के लिए एकतरफा कार्रवाई की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विकास परियोजना के तहत मस्जिद या मंदिर का निर्माण किया जाना हो, तो दोनों देशों की सहमति अनिवार्य होगी। भविष्य में इस सहमति को सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। 

बांग्लादेशी सलाहकार ने यह भी कहा कि सीमा पर निहत्थे बांग्लादेशी नागरिकों पर कथित गोलीबारी पर भी सम्मेलन में चर्चा की जाएगी। 

कई मुद्दों पर चर्चा करेगा बांग्लादेश

जहांगीर आलम चौधरी ने कहा, "सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) या भारतीय नागरिकों द्वारा बांग्लादेशी नागरिकों को कथित रूप से अगवा करने या हिरासत में लेने के मामलों पर बैठक में चर्चा की जाएगी।" उन्होंने कहा, "सीमा उल्लंघन, अवैध प्रवेश और घुसपैठ को रोकने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, भारत से बांग्लादेश में अवैध मादक पदार्थों जैसे फेंसिडिल, हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी को रोकने को प्राथमिकता दी जाएगी।" चौधरी ने कहा कि नदियों के पानी के न्यायसंगत बंटवारे, जल समझौतों के कार्यान्वयन और रहीमपुर नहर के मुहाने को फिर से खोलने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

सऊदी अरब में हुआ भीषण सड़क हादसा, 9 भारतीयों की मौत; विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया दुख

इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में किया घातक एक्शन, ताबड़तोड़ गोलीबारी से मच गई दहशत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement