Sunday, November 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Bangladesh: हसीना की आवामी लीग ने किया रैली का ऐलान, "अंतरिम सरकार ने कहा-फासीवादियों को इसकी इजाजत नहीं"

Bangladesh: हसीना की आवामी लीग ने किया रैली का ऐलान, "अंतरिम सरकार ने कहा-फासीवादियों को इसकी इजाजत नहीं"

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की रैली की मंशा को बड़ा झटका लगा है। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हसीना की पार्टी को फासीवादी करार देते हुए रैली की इजाजत देने से इनकार कर दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 09, 2024 19:03 IST
मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के कार्यवाहक। - India TV Hindi
Image Source : AP मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के कार्यवाहक।

ढाकाः बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने ढाका में मौजूदा सरकार के खिलाफ रैली करने का आह्वान किया तो अंतरिम सरकार भड़क उठी। मौजूदा सरकार ने आवामी लीग को ‘फासीवादी’ करार देते हुए बांग्लादेश में रैली की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। सरकार ने कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को रविवार को प्रस्तावित रैली को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि अंतरिम सरकार देश में किसी भी तरह की हिंसा या कानून व्यवस्था को भंग करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी।

यूनुस ने कहा, ‘‘अवामी लीग अपने मौजूदा स्वरूप में एक फासीवादी पार्टी है। किसी भी सूरत में इस फासीवादी पार्टी को बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’ आलम ने चेतावनी दी कि, ‘‘जो भी व्यक्ति सामूहिक हत्यारे और तानाशाह शेख हसीना से आदेश लेकर रैली, सभा और जुलूस आयोजित करने की कोशिश करेगा, उसे कानून लागू करने वाली एजेंसियों की पूरी सख्ती का सामना करना पड़ेगा।’’ आलम का यह बयान अवामी लीग की ओर से उसके सत्यापित फेसबुक पेज पर किये गए उस आह्वान के बाद आया जिसमें पार्टी समर्थकों से रविवार को गुलिस्तान में शहीद नूर हुसैन छत्तर या जीरो पॉइंट पर ‘कुशासन’ के खिलाफ विरोध के लिए एकत्र होने का आग्रह किया गया है।

5 अगस्त को हसीना को छोड़ना पड़ा था देश 

हसीना अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर छात्र नेतृत्व वाले विद्रोह के बीच पांच अगस्त को भारत भाग गई थीं। उनके भारत जाने के बाद अवामी लीग द्वारा रैली का यह पहला आह्वान है। अवामी लीग ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि फेसबुक पोस्ट में वर्णित ‘आह्वान की भावना’ के अनुरूप रविवार को देशभर में जमीनी स्तर पर रैलियां आयोजित करें। विरोध स्थल ‘शहीद नूर हुसैन छत्तर’ ऐतिहासिक महत्व रखता है, क्योंकि यहीं पर 10 नवंबर, 1987 को तत्कालीन सैन्य तानाशाह जनरल एचएम इरशाद के निरंकुश शासन के खिलाफ एक प्रदर्शन के दौरान अवामी लीग के युवा नेता नूर हुसैन की हत्या कर दी गई थी। (भाषा)

यह भी पढ़ें

ट्रूडो ने कनाडा में खालिस्तानियों के होने का सच स्वीकारा, "ज्यादातर हिंदू पीएम मोदी के समर्थक"


ट्रंप की इस नीति से पाकिस्तान हो सकता है "पंगु", अभी से इस्लामाबाद में फैलने लगी दहशत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement