Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Bangladesh Container Depot Fire: तीन दिन से जारी है आग बुझाने की मशक्कत, विनाशकारी हो रही बांग्लादेश कंटेनर डिपो की आग

Bangladesh Container Depot Fire: तीन दिन से जारी है आग बुझाने की मशक्कत, विनाशकारी हो रही बांग्लादेश कंटेनर डिपो की आग

बांग्लादेशी दमकल कर्मी कंटेनर डिपो में लगी विनाशकारी आग बुझाने के लिए सोमवार को भी मशक्कत करते रहे। इस घटना में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 300 जख्मी हुए हैं। 

Edited by: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: June 06, 2022 22:12 IST
Bangladesh Container Depot Fire- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Bangladesh Container Depot Fire

Highlights

  • खतरनाक रसायनों को रखा कंटेनर के साथ
  • डिपो में नाम मात्र के थे सुरक्षा उपकरण
  • युद्ध में तबाह हुए इलाके जैसा दिख रहा मंजर

Bangladesh Container Depot Fire: बांग्लादेशी दमकल कर्मी कंटेनर डिपो में लगी विनाशकारी आग बुझाने के लिए सोमवार को भी मशक्कत करते रहे। इस घटना में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 300 जख्मी हुए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि चटगांव बंदरगाह में निजी कंपनी ने निर्यात किए जाने वाले कपड़ों के पास खतरनाक रसायनों को रखा हुआ था। 

क्या बोले दमकलकर्मी?

देश के मुख्य चटगांव सीपोर्ट (बंदरगाह) के पास बंग्लादेश-डच के संयुक्त उपक्रम रसायन कंटेनर डिपो में शनिवार शाम भीषण आग लग गई थी। घटना में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत नाज़ुक है। अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता अनीस-उर-रहमान ने घटना स्थल के करीब पत्रकारों से कहा, “हमारे दमकलकर्मी अब भी आग बुझाने और आग को और फैलने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं। आग स्पष्ट रूप से रसायन के कंटेनर में लगी थी।” 

डिपो में नाम मात्र के थे सुरक्षा उपकरण

टीवी पर प्रसारित फुटेज में दिख रहा है कि बंदरगाह शहर के बाहरी इलाके सीताकुंडा में स्थित बीएम कंटेनर डिपो से धुआं निकल रहा है। त्रासदी की जांच के लिए अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं और मामले की तफ्तीश चल रही है, लेकिन अग्निशमन विभाग ने कहा कि उसकी शुरुआती जांच में सामने आया है कि डिपो में सुरक्षा उपकरण नाम मात्र के थे। । दमकल अधिकारियों ने आरोप लगाया कि कंटेनर डिपो के प्रबंधन ने बचावकर्मियों को वहां रसायन रखे होने के बारे में सूचित नहीं किया, जिससे दमकल कर्मियों सहित कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

"खतरनाक रसायनों को रखा कपड़ों के कंटेनर के साथ"

एक दमकल अधिकारी ने कहा, “डिपो में वास्तव में कोई अग्नि सुरक्षा योजना नहीं थी।” उन्होंने कहा कि खतरनाक रसायनों से भरे कंटेनर को निर्यात किए जाने वाले कपड़ों के कंटेनर के साथ रखा गया था, जबकि रसायन से भरे कंटेनर को उनसे दूर रखना चाहिए था और अधिक सावधानी बरतनी चाहिए थी। आग बुझाने के अभियान को कवर कर रहे एक पत्रकार ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा कि डिपो 21 एकड़ में फैला हुआ है और यह युद्ध में तबाह हुआ इलाके जैसा लग रहा है। आग लगने के 41 घंटे बाद भी कुछ कंटेनर से अब भी धुआं निकल रहा है और कुछ में विस्फोट भी हुआ है जिससे आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। 

दमकल कर्मियों की मदद के लिए बुलानी पड़ी फौज

बांग्लादेश ने दमकल कर्मियों की मदद के लिए पहले फौज को बुलाया था और सेना के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने चार कंटेनर का पता लगाया है जिनमें रसायन भरा हुआ लेकिन विस्फोट नहीं हुआ है। पुलिस और मीडिया में रविवार को आई खबरों में कहा गया था कि आग लगने और विस्फोट होने की घटना में 49 लोगों की मौत हुई है, लेकिन अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या में बदलाव किया और कहा कि घटना में 41 लोगों की मृत्यु हुई है। सेना के अधिकारी ने कहा कि उन्हें सोमवार को कोई शव नहीं मिला है और खोज अभियान जारी है। 

आग लगने की घटना में करीब 300 लोग जख्मी हुए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ घायलों की हालत नाजुक है। इस बीच चटगांव जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 22 शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया है लेकिन अन्य शव ऐसे हैं जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) शाखा के एक अधिकारी ने कहा, “उनकी पहचान जानने के लिए डीएनए परीक्षण करने में कुछ वक्त लगेगा। हमें उम्मीद है कि अगले एक महीने में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।” 

DNA मैचिंग के लिए बूथ पर लंबी कतार

सीआईडी को उनकी प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए नमूने एकत्र करने का काम सौंपा गया है। वहीं लापता लोगों के रिश्तेदारों ने अपने डीएनए के नमूने देना शुरू कर दिया। दैनिक समाचारपत्र ‘ढाका ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक चटगांव के आपराधिक जांच विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जहांगीर आलम के नेतृत्व में एक फॉरेंसिक टीम ने इस हादसे के मृतकों के डीएनए नमूनों का मिलान करने के लिए सोमवार को चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएमसीएच) के सामने एक बूथ स्थापित किया। एएसपी आलम ने कहा कि अज्ञात पीड़ितों की पहचान के लिए माता-पिता, भाई-बहन या किन्हीं दो बच्चों से डीएनए नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। सुबह होते ही अपनों की पहचान के लिए बूथ के सामने पीड़ितों के परिजनों की लंबी कतार लग गई। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement