Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नहीं सुधर रहा बांग्लादेश, अब चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती, आज जमानत याचिका पर होनी है सुनवाई

नहीं सुधर रहा बांग्लादेश, अब चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती, आज जमानत याचिका पर होनी है सुनवाई

सरकार के तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश में कट्टरपंथी लोग हिंदुओं और साधु-संतों पर हमला कर रहे हैं। इसके चलते बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय के लोग काफी डरे हुए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 03, 2024 10:44 IST, Updated : Dec 03, 2024 10:51 IST
चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला- India TV Hindi
Image Source : ISKCON TEMPLE चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक कहे जाने वाले हिंदुओं पर लगातार हमला हो रहा है। अब संत चिन्मय दास का केस लड़ने वाले वकील रामेन रॉय पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद रामेन की स्थिति गंभीर है। उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया है। आज ही चिन्मय दास की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। उससे पहले ये हमला हुआ है।

तख्तापलट के बाद से हिंदू टारगेट पर

चिन्मय दास के वकील रामेन रॉय पर हुए हमले की फोटो इस्कॉन के वाइस प्रेसिडेंट राधा रमण दास ने जारी की है। तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश में हिंदू लगातार टारगेट पर हैं। बांग्लादेश में जब से मोहम्मद युनूस की सरकार आई है तब से हिंदू टारगेट पर हैं।

ICU में भर्ती हैं वकील रामेन रॉय

Image Source : ISKCON
ICU में भर्ती हैं वकील रामेन रॉय

संत चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग

बांग्लादेश में इस्लामिक जिहादी चुन-चुनकर हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं। मंदिर तोड़े जा रहे हैं। इस्कॉन भक्तों को पीटा जा रहा है। इसके खिलाफ बांग्लादेश और भारत दोनों देशों में प्रदर्शन जारी हैं। संत चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की जा रही है।

जमानत याचिका पर आज होनी है सुनवाई

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को एक हफ्ता बीत चुका है। ऐसे में अब चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। आज की सुनवाई मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश मोहम्मद सैफुल इस्लाम द्वारा की जाएगी। 

19 लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज

चिन्मय दास को बांग्लादेश देश के झंडे के कथित अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चिन्मय दास सहित 19 लोगों पर देशद्रोह की धाराओं में मामला दर्ज है। 25 नवंबर को चिन्मय दास को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। 26 दिसंबर को चटगांव की अदालत में 2 मिनट की सुनवाई में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

चिटगांव की कोर्ट में है सुनवाई

चिनमय दास की जमानत की सुनवाई में देरी को लेकर सफाई देते हुए चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मोफिजुर रहमान ने बताया है कि सुनवाई की तारीखें पहले से तय थीं लेकिन बुधवार और गुरुवार को वकीलों की हड़ताल के चलते तारीखों का ऐलान करने में देरी हुई। आज चिटगांव की कोर्ट में जहां सुनवाई होगी। वहीं, भारत में हिंदू संगठन बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की तैयारी में हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement