Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश में हिंदुओं पर मंडराया खतरा? सेना ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर मंडराया खतरा? सेना ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह बांग्लादेश छोड़कर फिलहाल भारत आ गई हैं और उनके लंदन रवाना होने की संभावना है। इस बीच बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को भी डर सता रहा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: August 05, 2024 23:58 IST
बांग्लादेश में संकट।- India TV Hindi
Image Source : PTI बांग्लादेश में संकट।

बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन के कारण अब देश के अल्पसंख्यकों में भी डर बैठ गया है। कई हिंदू मंदिरों में नुकसान की घटनाएं भी सामने आई हैं जिस कारण समुदाय चिंता में है। इस बीच बांग्लादेश की सेना की ओर से हिंदू अल्पसंख्यकों, मंदिरों और अन्य अल्पसंख्यकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। अल्पसंख्यकों को निर्देश दिया गया है कि देशभर में वे अगर किसी भी हमले या किसी प्रकार के खतरे में हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। 

4 हिंदू मंदिरों को नुकसान

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को उपद्रवी भीड़ ने भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़फोड़ की है। इसके अलावा देशभर में चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों और समुदाय के नेताओं ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि  बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हालात बेकाबू हैं। उपद्रवियों की भीड़ ने प्रधानमंत्री आवास को भी लूट लिया है। 

सेना ने जारी किया हेल्पलाइन

दिनाजपुर

  • लेफ्टिनेंट कर्नल रौशनुल इस्लाम
  • 01769682454

मेमेन्सिंघ

  • कैप्टन फैसल
  • 01769208174 

सिराजगंज

  • कैप्टन शुदिप्तो
  • 01769510524

रामपुरा

  • सीओ- लेफ्टिनेंट कर्नल रहगीर अल शाहिद,
  • 01769053150 

रंगपुर

  • कैप्टन अशरफ
  • 01615332446

रंगपुर

  • कैप्टन मारिज
  • 01745207469

किशोरगंज (भैरब)

  • 01769202354 
  • कैप्टन रेहान
  • सहायक: 01769202366

जेस्सोर

  • कैप्टन सब्बीर
  • 01886-910514 

राजबरी

  • कैप्टन एनाम
  • 01795-615950 

ढाका (जत्राबारी)

  • कैप्टन हेमल
  • 01766162077

उत्तरा, हवाई अड्डा, डायबारी

  • सीओ: 01769024280
  • सहायक: 01769024284
  • कैप्टन सज़ाद (परवेज़):01769510457

कॉक्स बाज़ार

  • कैप्टन मुजतहिद
  • 01769119988 

ठाकुरगाँव

  • लेफ्टिनेंट फैज़ -01769510866
  • कैप्टन मोहताशिम -01769009855

मीरपुर क्षेत्र

  • कैप्टन महमूद: 01833585736
  • 01769024256
  • सहायक: 01769024254 

ढाका के लिए

1. कैप्टन सैकत: 017 6951 0515 (मोहम्मदपुर)

2. कैप्टन रिदनान सालेह: +880 16 4196 8237 (मोहम्मदपुर)

3. कैप्टन आशिक: +880 17 3899 8458 (सेगुनबागीचा)

4. कैप्टन अबरार: +880 17 4156 9832 (उत्तरा)

5. कैप्टन अतहर इश्तियाक: +880 17 6951 1144 (मीरपुर)

6. कैप्टन ज़राफ: 01708375371 (स्टेडियम, पोल्टन)

7. कैप्टन नसीफ: +880 17 6951 0803 (बारीधरा)

8. लेफ्टिनेंट इमरुल 81: +880 17 0526 0019 (अग्रगांव)

9. एडजस्ट 21 इंजीनियरिंग बीएन: 01769013094 (गुलशन/बनानी)

10. कैप्टन शिहाब: 017 6604 7323 (मोतीझील, बांग्लादेश बैंक KPI)

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश संकट: चार हिंदू मंदिरों को नुकसान, भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़फोड़

शेख हसीना ने क्यों छोड़ा बांग्लादेश, क्या राजनीतिक वापसी करेंगी? बेटे ने बताया

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement