Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Kazakhstan Plane Crash: कैस्पियन सागर के पास क्रैश हुआ अजरबैजान का विमान, 38 लोगों की मौत

Kazakhstan Plane Crash: कैस्पियन सागर के पास क्रैश हुआ अजरबैजान का विमान, 38 लोगों की मौत

कजाकिस्तान में अजरबैजान का प्लैन क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। इसमें 67 यात्री सवार थे। प्लैन क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई है। राहत और बचाव दल मौके पर हैं। इसमें 38 यात्रियों के मारे जाने की खबर है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 25, 2024 13:24 IST, Updated : Dec 25, 2024 23:47 IST
कजाकिस्तान में प्लैन क्रैश की साइट से उठता धुआं और मौके पर जाम लोग।
Image Source : X कजाकिस्तान में प्लैन क्रैश की साइट से उठता धुआं और मौके पर जाम लोग।

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान)। कजाकिस्तान में अजरबैजान का प्लैन क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। इसमें 67 यात्री सवार थे। प्लैन क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई है। राहत और बचाव दल मौके पर हैं। दुर्घटना में 38 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। कजाकिस्तान के मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बाकी लोगों को बचा लिया गया है। एक वीडियो में दिखाया गया है कि विमान तेजी से ऊंचाई से नीचे की ओर गिर रहा है और दाईं ओर झुकना शुरू कर देता है। बाद में यह एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग की लपटों में घिर गया।

कहा जा रहा है कि यह अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान था, जो कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद आग की लपटों में घिर गया। यह एम्ब्रेयर 190 विमान अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रज़ोनी जा रहा था, लेकिन वहां कोहरे के कारण उसका मार्ग बदल दिया गया। विमान में चालक दल के पांच सदस्यों के साथ 62 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई।

एयरपोर्ट के करीब हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार यह हादसा एयरपोर्ट के बिलकुल करीब हुआ। कथित तौर पर विमान ने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध करते हुए कई चक्कर लगाए, लेकिन वह अचानक रुक गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद दुर्घटनास्थल पर एम्बुलेंस दिखाई दीं। वहां राहत औ बचाव दल कुछ लोगों को बचाने में सफल रहे। विमान के पिछले हिस्से में स्थित आपातकालीन निकास से कुछ लोगों को उतारते देखा गया। वीडियो में दिख रहा विमान पंजीकरण नंबर, 4K-AZ65, FlightRadar24 पर उपलब्ध डेटा से मेल खाता है। 

दुर्घटना के समय कैस्पियन सागर के ऊपर भर रहा था उड़ान

ऑनलाइन फ़्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ़्लाइटरडार24 के डेटा से पता चलता है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले कैस्पियन सागर के ऊपर से उड़ान भर रहा था। वह चेचन्या में अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहा था। मगर विमान के चालक ने खतरा महसूस करके रूस की क्षेत्रीय सीमा में प्रवेश करने के बाद आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध करते और हवाई अड्डे के पास चक्कर लगाते देखा गया। घटना बुधवार को सुबह 6:28 यूटीसी (11:58 पूर्वाह्न) पर हुई। यह विमान हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर और कैस्पियन सागर तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement