Israel Hamas War day 39: इजराइल और हमास के बीच जंग को 38 दिन हो गए, लेकिन इसके बाद भी जंग जारी है। इजराइल गाजा पर लगातार और ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है। गाजा की कई इमारतें कब्रिस्तान बन गईं। यही नहीं, गाजा के मुख्य शिफा अस्पताल में कई लोग डर के मारे फंसे हुए हैं। इस जंग में अब तक करीब 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल ने गाजा में अब तक 400 से अधिक ठिकानों को बरबाद कर दिया है। इसी बीच हमास द्वारा बंधक बनाए गए 250 इजराइली नागरिकों कोछुड़ाने के लिए इजराइल की आर्मी लगातार प्रेशर बना रही है। इस बीच हमास ने भी इजराइल पर एक बड़ी शर्त रख दी है।
कतर कराना चाहता है मध्यस्थता, हमास ने लगाया यह आरोप
आतंकी संगठन हमास की सैन्य शाखा ने सोमवार को इजरायल पर कैदी अदला-बदली योजना के तहत गाजा में बंधक बनाए गए दर्जनों बंधकों को रिहा करने के संभावित कतर की मध्यस्थता वाले सौदे में देरी करने का आरोप लगाया है। इस्लामी आंदोलन के सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा, ‘कतर की मध्यस्थता ने इजरायली जेलों में बंद 200 फिलिस्तीनी बच्चों और 75 महिलाओं के बदले में 100 इजरायली बंधकों को रिहा करने के प्रयासों का नेतृत्व किया है।’ उन्होंने एक ऑडियो बयान में कहा, “हमने मध्यस्थों को सूचित किया कि अगर हम पांच दिन का संघर्ष विराम हासिल कर लें और पूरे गाजा पट्टी में हमारे सभी लोगों को सहायता पहुंचा दें तो हम बंधकों को रिहा कर सकते हैं, लेकिन दुश्मन टालमटोल कर रहा है।”
नेतन्याहू ने दिए थे समझौते को लेकर संकेत
उधर, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को अमेरिकी मीडिया से चर्चा में गाजा में बंधकों को मुक्त कराने के लिए एक समझौते को लेकर संकेत दिए थे। हालांकि उन्होंने कोई डिटेल नहीं दिया। इजराइली अधिकारियों का कहना है कि 7 अक्टूबर के हमले में विदेशियों सहित 240 लोगों को बंधक बनाकर हमास के कमांडो ले गए थे। हमले के बाद इजराइल ने पलटवार करते हुए जोरदार बमबारी शुरू कर दी। हमलों का सिलसिला अभी भी जारी है।