Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच मालदीव के राष्ट्रपति को लगा बड़ा झटका, मुइज्जू की पार्टी हार गई ये अहम चुनाव

भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच मालदीव के राष्ट्रपति को लगा बड़ा झटका, मुइज्जू की पार्टी हार गई ये अहम चुनाव

भारत से पंगा लेने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति का काउंटडाउन शुरू हो गया है। मुइज्जू की पार्टी उस सीट से ही मेयर पद का चुनाव हार गई है, जहां से राष्ट्रपति बनने से पहले मुइज्जू ही इस पद पर काबिज थे। मगर भारत से पंगा लेने के बाद हुए चुनाव में यहां मुइज्जू की पार्टी का भारी हार का सामना करना पड़ा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: January 14, 2024 11:36 IST
मो. मुइज्जू, मालदीव के राष्ट्रपति। - India TV Hindi
Image Source : PTI मो. मुइज्जू, मालदीव के राष्ट्रपति।

भारत और मालदीव के बीच चल रहे राजनीतिक विवादों के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को बड़ा झटका लगा है। मुइज्जू की पार्टी स्थानीय मेयर का चुनाव हार गई है। वहीं इस चुनाव में भारत समर्थक पार्टी की जबरदस्त जीत हुई है। इससे चीन तक खलबली मच गई है। हाल ही में मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने चीन की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय वार्ता की। इसके साथ ही चीन के साथ कई अहम समझौते भी किए। चीन जाते ही मुइज्जू के सुर भारत के खिलाफ और भी सख्त हो गए। मगर इतना जल्द चुनावों में उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, इस बात का शायद उन्हें अंदाजा भी नहीं था। मेयर के चुनावों में करारी शिकस्त खाने के बाद मुइज्जू हताश हो गए हैं। 
 
बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को झटका देते हुए भारत-समर्थक विपक्षी दल ‘मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एमडीपी) ने शनिवार को राजधानी माले के मेयर चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की गै। एमडीपी उम्मीदवार आदम अजीम को माले का नया मेयर चुना गया है, यह पद हाल तक मुइज्जू के पास था। मुइज्जू ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था। मालदीव मीडिया ने अजीम की जीत को ‘‘प्रचंड’’ जीत बताया है। एमडीपी का नेतृत्व भारत समर्थक पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह कर रहे हैं, जो राष्ट्रपति चुनाव में चीन समर्थक नेता मुइज्जू से हार गए थे।
 

जिस सीट से मुइज्जू थे मेयर, वही सीट नहीं बचा पाए

मालदीव के राष्ट्रपति बनने से पहले मुइज्जू इसी सीट से मेयर थे। मगर राष्ट्रपति चुनाव के महज 3 माह के अंदर दोबारा हुए मेयर चुनाव में उनकी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। वह अपनी सीट पर भी जीत नहीं दिला पाए। 
मालदीव के ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, अजीम ने मुइज्जू की अगुवाई वाले प्रतिद्वंद्वी दल ‘पीपुल्स नेशनल कांग्रेस’ (पीएनसी) की ऐशथ अजीमा शकूर को हराया। मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत के साथ द्वीपीय राष्ट्र के संबंधों में तनाव आ गया है। ​ (भाषा) 

यह भी पढ़ें

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement