Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ट्रंप के शपथग्रहण से पहले भारत आ सकते हैं अमेरिकी NSA जेक सुलिवन, जानें क्यों अहम होगा ये दौरा

ट्रंप के शपथग्रहण से पहले भारत आ सकते हैं अमेरिकी NSA जेक सुलिवन, जानें क्यों अहम होगा ये दौरा

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। अमेरिकी के एनएसए की भारत यात्रा पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 02, 2025 23:03 IST, Updated : Jan 02, 2025 23:03 IST
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन
Image Source : AP अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन

नई दिल्ली: महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों पर भारत-अमेरिका पहल (आईसीईटी) का जायजा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के अगले सप्ताह की शुरुआत में भारत की यात्रा करने की संभावना है। आईसीईटी कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सेमीकंडक्टर, जैव प्रौद्योगिकी और रक्षा नवाचार जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक पहल का प्रतिनिधित्व करता है। सुलिवन की यात्रा अमेरिका के निवर्तमान बाइडेन प्रशासन की ओर से नई दिल्ली की अंतिम उच्चस्तरीय यात्रा होगी। 

अजित डोभाल के साथ होगी व्यापक चर्चा

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण 20 जनवरी को होगा। समझा जाता है कि सुलिवन छह जनवरी को दिल्ली में होंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। अमेरिकी के एनएसए की भारत यात्रा पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि सुलिवन और डोभाल अपनी वार्ता में, आईसीईटी के क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श करेंगे, जिसे बाइडेन के राष्ट्रपति रहते भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के विस्तार के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण पहल माना जाता है। 

वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों होगी मुलाकात

आईसीईटी को मई 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाइडेन द्वारा महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग के उद्देश्य से शुरू किया गया था। पिछले साल, दोनों पक्षों ने सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिजों, उन्नत दूरसंचार और रक्षा क्षेत्रों में भारत-अमेरिका सहयोग को गहरा करने के लिए कई परिवर्तनकारी पहल की शुरुआत की थी। सुलिवन की यात्रा के दौरान, भारत-अमेरिका के समग्र रणनीतिक संबंधों और बाइडेन के राष्ट्रपति रहते दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में प्राप्त परिणामों की दोनों पक्षों द्वारा समीक्षा किए जाने की भी उम्मीद है। अमेरिकी एनएसए के विदेश मंत्री जयशंकर और अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से भी मिलने की संभावना है। सुलिवन ने आखिरी बार पिछले साल जून में भारत की यात्रा की थी। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश ने अपनी किताबों में बदल दिया इतिहास, अब मुजीबुर्रहमान नहीं रहे 'राष्ट्रपिता', जानें और क्या किया

Israel Hamas War: इजरायल ने लिया बदला, गाजा में हमास के आतंकी को किया ढेर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement