इस्लामाबाद: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली का चुनाव संपन्न होने के बाद एक और बड़ा चुनाव होने जा रहा है। इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। नेशनल असेंबली के चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई की ओर से धांधली का बड़ा आरोप लगाए जाने के बाद अब पाकिस्तान निर्वाचन आयोग की शाख इस चुनाव में भी दांव पर है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान नौ मार्च को होगा। इसमें पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लगभग 11 साल बाद फिर से शीर्ष संवैधानिक पद हासिल करना उनके लिए लगभग तय कहा जा रहा है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने एक नोटिस में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव नौ मार्च को नेशनल असेंबली और सभी प्रांतीय असेंबली में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, संबंधित पद के लिए उम्मीदवार शनिवार दोपहर से पहले लाहौर, कराची, पेशावर और क्वेटा में निर्वाचन अधिकारियों के पास नामांकन पत्र दायर कर सकते हैं। ईसीपी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्रों की छंटनी चार मार्च को की जाएगी, और इसके अगले दिन नाम वापस लिया जा सकता है।
किस पार्टी की तरफ से दावेदार हैं आसिफ
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले छह दलों के गठबंधन द्वारा शीर्ष पद के लिए नामित किया गया है। इससे जरदारी की जीत लगभग तय मानी जा रही है। गठबंधन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) समेत अन्य दल शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति आरिफ अल्वी हैं। (भाषा)
यह भी पढ़ें
गाजा में 104 नागरिकों की मौत पर भड़के फिलिस्तीनी राष्ट्रपति, नरसंहार बताने पर इजरायल ने दिया ये जवाब